Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़sachin joshi gave his massive hotel to bmc as a quarantine centre for corona positive patients

शाहरुख के बाद अब इस एक्टर ने क्वारंटीन के लिए सौंपा अपना होटल

कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त देश परेशान है। कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने अपना ऑफिस बीएमसी को दिया था ताकि यहां...

Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 8 April 2020 09:40 PM
हमें फॉलो करें

कोरोना वायरस की वजह से इस वक्त देश परेशान है। कोरोना के केस तेजी से बढ़ रहे हैं। इस बीच बॉलीवुड सेलेब्स देश की मदद के लिए आगे आ रहे हैं। हाल ही में शाहरुख खान ने अपना ऑफिस बीएमसी को दिया था ताकि यहां क्वारंटीन सेंटर बनाया जा सके। शाहरुख के बाद अब एक्टर और बिजनेसमैन सचिन जोशी ने अपने 36 कमरों के होटल को बीएमसी को दिया है ताकि यहां भी क्वारंटीन सेंटर बनाया जाए।

सचिन ने आईएएनएस से बात करते हुए इस बारे में कहा, मुंबई काफी भीड़-भाड़ वाला शहर है। यहां प्रॉपर हॉस्पिटल नहीं हैं। जब बीएमसी ने हमें मदद के लिए अप्रोच किया तो हमने मदद के लिए हां कर दिया। हमने बीएमसी को अपने होटल को क्वारंटीन सेंटर के लिए दे दिया। 

अपने होटल को क्वारंटीन सेंटर बनाने के अलावा वह अपनी संस्था बिग ब्रदर फाउंडेशन के जरिए म्युनिसिपल वर्कर्स और पुलिसवालों को पौष्टिक खाना भी उपलब्ध करा रहे हैं।

बता दें कि सचिन लॉकडाउन की वजह से दुबई में हैं। अपने देश से दूर होने के बाद भी वह देश की मदद के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहे हैं।

पत्नी उर्वशी भी कर रही हैं मदद...

सचिन की पत्नी और एक्ट्रेस उर्वशी इन दिनों वह मोमबत्ती बनाने और कढ़ाई करने का काम कर रही हैं। उर्वशी ने इस बारे में कहा,  'हाल ही में, मैंने मोमबत्ती और फूल बनाने, कढ़ाई, बुनाई और बीडिंग के काम में हाथ डाला है। मैं अपने बच्चों के साथ क्वालिटी टाइम बिताने के अलावा पेंटिंग भी कर रही हूं।'

उर्वशी अभी कढ़ाई से भगवान शंकर बनाने पर काम कर रही हैं। उन्होंने कहा, 'मुझे ऐसी एक कलाकृति बनाने में लगभग 2-3 सप्ताह लगते हैं।'

वह पहले साईं बाबा, हनुमान, भगवान गणेश, मदर मैरी और बेबी जीसस भी कढ़ाई से बना चुकी हैं।  उर्वशी ने कहा, 'मैं कला और शिल्प से प्यार करती हूं और मुझे हर दिन ऐसा करने के लिए समय मिल जाता है। मैं अपने बिग ब्रदर फाउंडेशन के लिए धन जुटाने इन्हें बेचूंगी।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें