Live Hindustan आपको पुश नोटिफिकेशन भेजना शुरू करना चाहता है। कृपया, Allow करें।

सैफ-करीना के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, ननद सबा ने पोस्ट शेयर कर दिया शानदार जवाब

एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान इसी साल फरवरी महीने में एक बार फिर से माता-पिता बने हैं। वहीं, तैमूर से अलग अपने छोटे बेटे के लिए सैफीना काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपने बेटे का...

सैफ-करीना के बेटे जहांगीर के नाम पर हंगामा, ननद सबा ने पोस्ट शेयर कर दिया शानदार जवाब
Utkarsha Srivastava हिन्दुस्तान, नई दिल्ली
Tue, 10 Aug 2021, 10:30:PM
अगला लेख

एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान इसी साल फरवरी महीने में एक बार फिर से माता-पिता बने हैं। वहीं, तैमूर से अलग अपने छोटे बेटे के लिए सैफीना काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन उसके नाम को लेकर चर्चाएं काफी पहले से ही शुरू हो गई थीं। इसके बाद दादा रणधीर कपूर ने बताया था कि सैफ-करीना के बेटे का नाम जेह है। करीना की प्रेग्नेंसी से जुड़ी किताब में खुलासा हुआ है कि उनके बेटे का नाम जहांगीर अली खान है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। वहीं, अब इन पूरे मामले पर करीना की ननद सबा अली खान ने पोस्ट के जरिए शानदार जवाब दिया है।

सबा ने लोगों को दिया ये मैसेज

दरअसल, हाल ही में सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने सैफ-करीना के बेटे जहांगीर के नाम पर लिखा- 'जेह... जान.. नाम में क्या रखा है? प्यार करो, जियो और जीने दो। बच्चे भगवान की देन होते हैं'। इस पोस्ट के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। यहां देखें सबा के इंस्टा पर किया गया ये पोस्ट-

 

saba ali khan

 

लोग कर रहे सपोर्ट

वहीं, सबा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाए मिल रही हैं। हर कोई उन्हें सपोर्ट देता दिखाई दे रहा है। कई लोगों के भेजे गए पॉजिटिव मैसेज सबा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में शेयर किए हैं। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सैफ और करीना ने अपने दूसरे बेटे के जन्म के दौरान उसका नाम नहीं सोचा था क्योंकि बेबो नहीं चाहती थीं इसे लेकर कोई विवाद हो।
 

ऐप पर पढ़ें
Kareena Kapoor KhanEntertainment NewsEntertainment News In Hindi
लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
होमफोटोशॉर्ट वीडियोवेब स्टोरीएजुकेशन