एक्ट्रेस करीना कपूर और सैफ अली खान इसी साल फरवरी महीने में एक बार फिर से माता-पिता बने हैं। वहीं, तैमूर से अलग अपने छोटे बेटे के लिए सैफीना काफी प्रोटेक्टिव रहे हैं। उन्होंने अभी तक अपने बेटे का चेहरा नहीं दिखाया है लेकिन उसके नाम को लेकर चर्चाएं काफी पहले से ही शुरू हो गई थीं। इसके बाद दादा रणधीर कपूर ने बताया था कि सैफ-करीना के बेटे का नाम जेह है। करीना की प्रेग्नेंसी से जुड़ी किताब में खुलासा हुआ है कि उनके बेटे का नाम जहांगीर अली खान है। जिसे लेकर सोशल मीडिया पर जबरदस्त हंगामा देखने को मिला। वहीं, अब इन पूरे मामले पर करीना की ननद सबा अली खान ने पोस्ट के जरिए शानदार जवाब दिया है।
दरअसल, हाल ही में सबा अली खान ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में एक पोस्ट शेयर किया है। इस पोस्ट में उन्होंने सैफ-करीना के बेटे जहांगीर के नाम पर लिखा- 'जेह... जान.. नाम में क्या रखा है? प्यार करो, जियो और जीने दो। बच्चे भगवान की देन होते हैं'। इस पोस्ट के साथ उन्होंने हार्ट इमोजी भी शेयर किया है। यहां देखें सबा के इंस्टा पर किया गया ये पोस्ट-
वहीं, सबा के इस पोस्ट पर सोशल मीडिया यूजर्स की ताबड़तोड़ प्रतिक्रियाए मिल रही हैं। हर कोई उन्हें सपोर्ट देता दिखाई दे रहा है। कई लोगों के भेजे गए पॉजिटिव मैसेज सबा ने अपने इंस्टाग्राम एकाउंट पर स्टोरी में शेयर किए हैं। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया था कि सैफ और करीना ने अपने दूसरे बेटे के जन्म के दौरान उसका नाम नहीं सोचा था क्योंकि बेबो नहीं चाहती थीं इसे लेकर कोई विवाद हो।