Anupama के सेट पर रात के 3 बजे क्या कर रही हैं रूपाली गांगुली?, वीडियो देखते ही चौंक गए फैन्स
टीवी सीरियल अनुपमा (Anupama) के सेट से रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वह रात के 3 बजे घाघरा गाने पर थिरकती हुई नजर आ रही हैं।

इस खबर को सुनें
रूपाली गांगुली इन दिनों अनुपमा (Anupama) बनकर लाखों करोड़ों दिलों पर राज कर रही हैं। शुरुआत से ही टीवी सीरियल अनुपमा लोगों का दिल जीत रहा है। टीआरपी लिस्ट में इस सीरियल का दबदबा हमेशा बरकरार रहता है। अपने दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए अनुपमा की पूरी टीम जमकर मेहनत करती है और रूपाली गांगुली (Rupali Ganguly) ने इसकी एक झलक भी दिखा दी है। सोशल मीडिया पर उन्होंने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह सीरियल के कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी और उनके असिस्टेंट के साथ नजर आ रही हैं। इस वीडियो में रूपाली गांगुली फिल्म ये जवानी है दीवाना के गाने घाघरा पर थिरक रही हैं। इसी के साथ एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा भी कर दिया है कि अनुपमा की टीम रात के 3-3 बजे भी सीरियल की शूटिंग में व्यस्त रहती है।
वायरल हुआ रूपाली गांगुली का वीडियो
रूपाली गांगुली ने कैप्शन में लिखा है, 'रात के 3 बज रहे है..शॉट बदल रहा है...सुबह 9 बजे से शूट कर रहे हैं...तो नींद भगाने के लिए क्या किया जाए...? कोरियोग्राफर को बुलाकर और डांस किया जाए। आखिरकार इस सुंदर घाघरे में एक रील तो बनती है। यह रहे हमारे रॉकस्टार कोरियोग्राफर हिमांशु गडानी और उनके असिस्टेंट सुशांत...कोई कोरियोग्राफी नहीं...समय नहीं था...सिर्फ टाइमपास कर रहे थे। जज मत करिएगा..शुक्रिया राज शूटिंग करने के लिए...।' इस वीडियो के सामने आने के बाद हर कोई रूपाली गांगुली की तारीफ करने में जुटा हुआ है। एक फैन ने लिखा है, 'रात के 3 बजे...??? मतलब पूरी दुनिया सो रही है और आप इतनी मेहनत...आपके जज्बे को सलाम है।' एक दूसरे यूजर ने लिखा है, 'कैसे मतलब कैसे कर लेते हो आप इतना सब कुछ...?'
यह भी पढ़ें- अनुपमा की गद्दी छीनने आई नागिन 6 TRP लिस्ट से हुई बाहर, वजह बना DID लिटिल मास्टर्स
अनुपमा में आएगा महाट्विस्ट
अनुपमा के अपकमिंग एपिसोड (Anupama Upcoming Twist) की बात की जाए तो आज रात बड़ा ट्विस्ट आने वाला है। अनुपमा भरी महफिल में अनुज कपाड़िया से शादी का ऐलान करने वाली है। अनुपमा के इस फैसले को सुनकर अनुज कपाड़िया की खुशी का ठिकाना नहीं होगा। दूसरी ओर बा से लेकर वनराज और राखी दवे समेत कई लोगों के मुंह पर जोरदार तमाचा भी पड़ने वाला है।