फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newsrubina dilaik finally reveal about pregnancy says we will have a little traveller soon Entertainment News India

रुबीना दिलैक ने फाइनली कर दी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट, बेबी बंप के साथ शेयर की फोटोज

रुबीना दिलैक टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक हैं। काफी समय से रुबीना प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। हालांकि एक्ट्रेस ने इस बात को कबूला नहीं, लेकिन अब उन्होंने पोस्ट कर दिया है।

रुबीना दिलैक ने फाइनली कर दी प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट, बेबी बंप के साथ शेयर की फोटोज
Sushmeeta Semwalटीम लाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSat, 16 Sep 2023 12:08 PM
ऐप पर पढ़ें

रुबीना दिलैक काफी समय से अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में हैं। कई बार एक्ट्रेस का बेली बंप देखा गया और फैंस ने उनके पोस्ट और वीडियोज पर खूब कमेंट भी किए, लेकिन एक्ट्रेस ने कभी इस पर खुलकर बात नहीं की। अब एक्ट्रेस ने फाइनली प्रेग्नेंसी अनाउंसमेंट कर दी है। काफी बेबी बंप छिपाने के बाद अब फाइनली रुबीना ने बता दिया है कि वह और अभिनव शुक्ला पैरेंट्स बनने वाले हैं। रुबीना ने इंस्टाग्राम पर अपनी और अभिनव की फोटोज शेयर की हैं। 

साथ में करेंगे ट्रैवल
फोटोज में आप देखेंगे कि रुबीना ने ब्लैक टी शर्ट और लोअर पहना है और इसके ऊपर जैकेट। वहीं अभिनव ने व्हाइट हुडी और जीन्स। सबसे पहले जो फोटो है उसमें रुबीना जहां बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आ रही हैं। वहीं अभिनव उनके बेबी बंप पर हाथ रखे हुए दिख रहे हैं। फोटो शेयर कर रुबीना ने लिखा, 'जब हम एक-दूसरे को डेट कर रहे थे तब हमने वादा किया था कि हम साथ में दुनिया को एक्सप्लोर करेंगे साथ में। शादी की और अब हम एक परिवार के तौर पर ये सब साथ में करेंगे। जल्द ही हमारा छोटा ट्रैवलर साथ में हमारे ट्रैवल करेगा।'

पहले प्रेग्नेंसी पर यह बोली थीं
बता दें कि इससे पहले हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए रुबीना ने कहा था, एक पब्लिक फिगर होने के नाते मुझे आदत है इन अफवाहों की। ये सब होता रहता है। मुझे पता है मैं इन सबका कुछ नहीं कर सकती इसलिए मुझे इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हम पब्लिक फिगर हैं तो लोग हमारे बारे में बहुत बातें मनाते हैं।

बता दें कि पिछले महीने ही हिंदुस्तान टाइम्स से बात करते हुए एक सोर्स ने कहा था कि रुबीना और अभिनव जल्द ही पैरेंट्स बनने वाले हैं। वह 4 महीने प्रेग्नेंट हैं और अगले साल रुबीना की डिलीवरी होगी। दोनों एक्टर्स काफी प्राइवेट इंसान हैं इसलिए अभी वह इस खबर को भी प्राइवेट रखना चाहते हैं। यही वजह है कि दोनों यूएस गए हैं लंबे वेकेशन के लिए ताकि अपनी प्राइवेसी को बरकरार रखें।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े