Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़romancing or fighting in films is no Heroism real HEROES are the Firefighters Police and the Medics says rishi kapoor

सम्मान: ऋषि ने फिल्मों में रोमांस-एक्शन करने वालों को नहीं, इन्हें बताया असली हीरो

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने कहा कि पुलिस, दमकलकर्मी और चिकित्सक ही असली हीरो होते हैं। फिल्मी पर्दे पर रोमांस या लड़ाई करना बहादुरी नहीं है। ऋषि ने ट्वीट किया, 'असली हीरो 9/11 के दमकलकर्मी...

लाइव हिन्दुस्तान टीम नई दिल्लीThu, 15 June 2017 07:06 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्टर ऋषि कपूर ने कहा कि पुलिस, दमकलकर्मी और चिकित्सक ही असली हीरो होते हैं। फिल्मी पर्दे पर रोमांस या लड़ाई करना बहादुरी नहीं है।

ऋषि ने ट्वीट किया, 'असली हीरो 9/11 के दमकलकर्मी हैं, जो खतरे से वाकिफ होने के बावजूद ट्विन टॉवर में घुसे और अब जलते हुए ग्रेनफेल टॉवर, जहां आग बुझाने के लिए एक बार बहादुरों ने प्रवेश किया। फिल्मों में गीत गाना, रोमांस करना और लड़ाई करना बहादुरी नहीं है। असली हीरो दमकलकर्मी, पुलिस और चिकित्सक हैं। मैं कोई हीरो नहीं था। माफ कीजिएगा।' 

— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2017

ऋषि ने यह ट्वीट पश्चिमी लंदन में बुधवार को 24 मंजिला इमारत में भीषण आग लगने के बाद किया। 

— Rishi Kapoor (@chintskap) June 14, 2017

'एफे' की रिपोर्ट के अनुसार, दमकलकर्मियों को मंगलवार आधी रात के कुछ देर बाद केंसिंग्टन के पास एक अपार्टमेंट ब्लॉक, ग्रेनेफेल टॉवर में आग लगने की चेतावनी जारी की गई। इसके बाद आग बुझाने के लिए करीब 200 दमकलकर्मी और 40 दमकल की गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंचीं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें