दुल्हन बनीं सुष्मिता सेन, जन्मदिन पर रोहमन शॉल ने शेयर की अनदेखी तस्वीर
Sushmita Sen Birthday: 19 नवंबर को सुष्मिता सेन का जन्मदिन है। इस मौके पर रोहमन शॉल ने उनकी खास तस्वीर पोस्ट कर उन्हें बधाई दी है। सुष्मिता को देख फैन्स पूछ रहे हैं कि क्या उन्होंने शादी कर ली है।

सुष्मिता सेन इन दिनों ओटीटी पर राज कर रही हैं। उनकी वेब सीरीज 'आर्या' के 3 सीजन आ चुके हैं जिसमें उनके अभिनय की काफी सराहना हुई। इसके अलावा उनकी एक और सीरीज 'ताली' भी रिलीज हुई। वर्कफ्रंट पर कमाल कर रहीं सुष्मिता अपनी निजी जिंदगी को लेकर उतनी ही सुर्खियों में रहती हैं। 19 नवंबर को वह अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। बॉलीवुड सेलेब्स से लेकर फैन्स तक उन्हें जन्मदिन की बधाइयां दे रहे हैं। इस खास मौके पर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने एक्ट्रेस की अनदेखी तस्वीर शेयर कर उन्हें 'वंडर वूमेन' बताया।
सुष्मिता के लिए खास पोस्ट
रोहमन ने सुष्मिता की ब्लैक एंड व्हाइट फोटो शेयर की जिसमें एक्ट्रेस दुल्हन के गेटअप में हैं। उन्होंने घूंघट ले रखा है। सुष्मिता की खूबसूरती घूंघट के बीच भी झलक रही है।। रोहमन ने फोटो के साथ कैप्शन में लिखा, 'हैप्पी बर्थडे वंडर वूमेन।' सुष्मिता की फोटो देखकर फैन्स भी कन्फ्यूज हो गए। कई यूजर्स ने लिखा कि क्या उन्होंने शादी कर ली है।
फैन्स क्या बोले
कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने लिखा, 'हैप्पी बर्थडे हमारी ऑल टाइम मिस यूनिवर्स जिन्होंने भारत को गौरवान्वित किया।' एक ने कहा, 'मुझे लगा सुष्मिता ने शादी कर ली।' एक यूजर कहते हैं, 'अल्लाह आप दोनों की जोड़ी सलामत रखे।' एक ने कहा, 'आप दोनों एक दूसरे से प्यार करते हैं। प्लीज भगवान के लिए एक-दूसरे से शादी कर लें।' एक यूजर कहते हैं, 'हैप्पी बर्थडे सुष्मिताा सेन, आप हमारी प्रेरणा है। अच्छे स्वास्थ्य और खुशी की कामना।'
रिलेशनशिप को लेकर रहीं चर्चा में
सुष्मिता सेन ने रोहमन शॉल से ब्रेकअप के बाद पोस्ट लिखकर बताया था। उसके कुछ समय बाद ललित मोदी ने उस वक्त चौंका दिया जब उन्होंने खुलासा किया कि सुष्मिता को डेट कर रहे हैं। हाल ही में मिड डे को दिए इंटरव्यू में एक्ट्रेस ने ललित मोदी के साथ शादी की प्लानिंग पर कहा कि वह जिंदगी का एक पेज था। अगर उन्हें किसी से शादी करनी होती तो कर ली होती।