Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़rohman shawl commented on sushmita sens latest dance video with daughter alisa and renee after breakup - Entertainment News India

सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप के बाद बेटियों संग किया जमकर डांस, आया रोहमन शॉल का कॉमेंट

सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों रेने और अलीसा के साथ डांस करते हुए शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप पर सुष्मिता के एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का कॉमेंट सबका ध्यान खींच रहा है। सुष्मिता सेन और...

सुष्मिता सेन ने ब्रेकअप के बाद बेटियों संग किया जमकर डांस, आया रोहमन शॉल का कॉमेंट
Kajal Sharma टीम, लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 10 Jan 2022 06:18 AM
हमें फॉलो करें

सुष्मिता सेन ने अपनी बेटियों रेने और अलीसा के साथ डांस करते हुए शानदार वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो क्लिप पर सुष्मिता के एक्स-बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल का कॉमेंट सबका ध्यान खींच रहा है। सुष्मिता सेन और उनकी बेटियों के डांस पर उनके फैन्स भी प्यार लुटा रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों सुष्मित सेन ने रोहमन शॉल के साथ अपने ब्रेकअप की घोषणा की थी। साथ में लिखा था कि रिलेशनशिप खत्म हो चुका है लेकिन दोस्ती हमेशा रहेगी। उनके इस पोस्ट से कई फैन्स का दिल टूटा था। अब उनके वीडियो पर रोहमन के कॉमेंट पर लोग खुशी जाहिर कर रहे हैं।


वर्कआउट का मन नहीं तो करें डांस


सुष्मिता सेन की बेटियों के साथ उनका रीसेंट वीडियो खूब देखा जा रहा है। इस वीडियो में सुष, रेने और अलीसा डांस मस्त होकर डांस कर रहे हैं। सुष्मिता ने कैप्शन में लिखा है, अगर वर्कआउट करने का मन नहीं है तो आइए डांस करते हैं। अपने दिल की सुनिए, अपनी बीट को फॉलो कीजिए अपनी खुद की धुन पर मटकिये कार्डियो हो गया। 

 


rohman shawl
 

 

रोहमन ने की अलीसा की तारीफ


सुष्मिता के इस वीडियो को 5 लाख से ज्यादा बार देखा गया है। इस पर रोहमन ने कॉमेंट में सुष्मिता की छोटी बेटी की तारीफ की है और लिखा है, अलीसा ही अलीसा है हर जगह। रोहमन के कॉमेंट पर एक सोशल मीडिया यूजर ने लिखा है, आप एक प्यारे इंसान हैं जिसका दिल बहुत प्योर है।


सम्मान के बिना प्यार नहीं


रोहमन से ब्रेकअप अनाउंस करने के बाद सुष्मिता सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव  हैं। अपने रीसेंट लाइव सेशन में उन्होंने कहा था कि वह प्यार से ऊंचा दर्जा सम्मान को देती हैं। साथ ही कहा था कि सम्मान के बिना प्यार नहीं हो सकता। अगर सम्मान है तो प्यार के वापस आने की उम्मीद रहती है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें