नेहा कक्कड़ और रोहनप्रीत सिंह की शादी को 2 दिन हो गए हैं लेकिन अभी भी शादी की फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। अब दोनों के संगीत सेरेमनी का एक वीडियो सामने आया है जिसमें रोहनप्रीत परफॉर्म करते नजर आ रहे हैं। रोहनप्रीत ने इस दौरान व्हाइट सूट पहना है और नेहा ने पिंक कलर का आउटफिट।
वीडियो में आप देखेंगे कि रोहनप्रीत, स्टेज से आते हैं और नेहा के पास जाकर उन्हें किस करते हैं। वहीं नेहा की मां जो साथ में बैठी थीं वह दोनों को देखती रहती हैं।
सोमवार को पंजाब में दोनों की रिसेप्शन पार्टी हुई। इस दौरान नेहा ने व्हाइट कलर का लहंगा पहना था। वहीं रोहनप्रीत ने ब्लू सूट पहना था। दोनों साथ में बहुत प्यारे लग रहे थे। फंक्शन में दोनों ने एक दूसरे के लिए गाने गाए।
नेहा का डांस वीडियो वायरल
नेहा का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी पसंद किया गया जिसमें वह घूंघट ओढ़ कर डांस कर रही हैं। नेहा के डांस और चेहरे की खुशी बता रही है कि वह कितनी खुश हैं। नेहा के साथ वीडियो में रोहनप्रीत और टोनी कक्कड़ भी नजर आ रहे हैं। फैन्स को नेहा का यह अंदाज काफी पसंद आ रहा है।
रिपोर्ट्स के मुताबिक रोहनप्रीत सिंह कुछ महीने पहले नेहा कक्कड़ से गाने ‘डायमंड दा छल्ला’ की शूटिंग के दौरान सेट पर मिले थे। यहीं से दोनों पहले दोस्त बने और फिर धीरे-धीरे दोनों को एक दूसरे से प्यार हो गया।
रोहनप्रीत सिंह की बात करें तो साल 2007 में शो सारेगामापा लिटिल चैंप में उन्होंने दूसरा स्थान हासिल किया था। वह रिएलिटी सिंगिंग शो राइजिंग स्टार-2 में भी हिस्सा ले चुके हैं। इसके बाद रोहनप्रीत शो मुझसे शादी करोगे में बतौर कंटेस्टेंट नजर आए थे।