RRKPK On OTT: थिएटर के बाद अब ओटीटी पर रिलीज हुई 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी', जानें कब-कहां देखें?
RRKPK On OTT: लव, इमोशन और फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' को बॉक्स ऑफिस के आद अब ओटीटी पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कि आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।

Rocky Aur Rani kii Prem Kahani OTT Release: करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' इसी साली 28 जुलाई में सिनेमाघरों में रिलीज हुई है। फिल्म में रणवीर सिंह और आलिया भट्ट की रोमांटिक जोड़ी ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया। फिल्म में आलिया और रणवीर के अलावा धर्मेंद्र और शबाना आजमी की जोड़ी भी खूब चर्चा में रही है। दोनों के बीच किसिंग सीन काफी सुर्खियों में रहा। लव स्टोरी, इमोशन और फैमिली ड्रामा से भरपूर इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस भी अच्छा प्रदर्शन किया। सिनेमाघरों के बाद अब 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' ओटीटी पर रिलीज हो गई है। आइए जानते हैं कि आप इसे किस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं।
इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई RRKPK
इन दिनों देखा जा हर है कि फिल्में सिनेमाघरों में रिलीज के कुछ ही दिनों बाद ही ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज कर दी जाती है। ऐसे में जो लोगों ने फिल्म को थिएटर में एंजॉय नहीं कर पाते हैं वह ओटीटी पर इसे घर बैठे आसानी से इन फिल्मों को देख पाते हैं। इसी कड़ी में अब करण जौहर की फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' भी ओटीटी पर आ गई है। इसे 21 सितंबर को मशहूर ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज कर दिया गया है।
जानें बॉक्स ऑफिस का हाल
आपको बता दें कि रणवीर सिंह और आलिया भट्ट फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' से पहले 'गली बॉय' में एक साथ नजर आए थे। फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के स्टार कास्ट की बात करें तो इसमें रणवीर सिंह और आलिया भट्ट के अलावा धर्मेंद्र, जया बच्चन और शबाना आजमी जैसे दिग्गज कलाकार लीड रोल में हैं। फिल्म के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इसने जहां भारत में 150.75 करोड़ रुपये कमाए, वहीं दुनियाभर में 300 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार किया।
