Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Riteish Deshmukh reaction on rumors of Genelia Deshmukh pregnancy

'2-3 और बच्चे होने से दिक्कत नहीं...', जेनेलिया देशमुख की प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर बोले रितेश देशमुख

जेनेलिया देशमुख की लेटेस्ट तस्वीरें सामने आईं तो उनकी प्रेग्नेंसी की चर्चाएं होने लगीं। वह एक इवेंट में शामिल होने पहुंची थीं। अब तस्वीरों के स्क्रीनशॉट के साथ रितेश देशमुख ने चुप्पी तोड़ी है।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईMon, 11 Sep 2023 10:02 AM
share Share

जेनेलिया देशमुख पति रितेश देशमुख के साथ हाल ही में एक इवेंट में पहुंची थीं। उनहोंने ब्लू कलर का लूज शॉर्ट ड्रेस पहना था। हमेशा की तरह वे बेहद क्यूट दिख रहे थे। इवेंट में दोनों ने मीडिया के सामने पोज दिए। जेनेलिया की तस्वीरें सामने आते ही उनकी प्रेग्नेंसी के कयास लगाए जाने लगे। सोशल मीडिया यूजर्स कमेंट करने लगे कि वह अपना बेबी बंप छुपा रही हैं। दरअसल, पोज देते वक्त जेनेलिया का एक हाथ उनके पेट पर था। इससे लोगों को लगने लगा कि वह तीसरी बार प्रेग्नेंट हैं। अब रितेश देशमुख ने एक पोस्ट शेयर कर सच्चाई बताई है।

रितेश ने शेयर किया पोस्ट
जेनेलिया और रितेश की तस्वीरें इंस्टाग्राम पर कई पेज से शेयर की गईं। रितेश ने ऐसे ही एक स्क्रीनशॉट के साथ बताया कि यह सच नहीं है। उन्होंने लिखा, 'मुझे 2-3 और बच्चे होने से कोई दिक्कत नहीं है लेकिन दुर्भाग्य से यह सच नहीं है।' गौरतलब है कि रितेश और जेनेलिया के दो बेटे हैं। 

पहली फिल्म के दौरान हुआ प्यार
रितेश और जेनेलिया की मुलाकात उनकी पहली फिल्म 'तुझे मेरी कसम' के दौरान हुआ था। वहीं से उनकी दोस्ती प्यार में बदल गई। कई साल डेट करने बाद 2012 में उन्होंने शादी कर ली। उनके बड़े बेटे रियान का जन्म नवंबर 2014 में हुआ। इसके दो साल बाद जून 2016 में छोटा बेटा राहिल पैदा हुआ। दोनों बच्चों के साथ कपल को अक्सर देखा जाता है।

वर्कफ्रंट पर क्या कर रहे
रितेश और जेनेलिया पिछले साल दिसंबर में मराठी फिल्म 'वेद' में दिखाई दिए। इस फिल्म का निर्देशन भी रितेश ने किया था। रितेश की आने वाली फिल्म 'हाउसफुल 5' है। अक्षय कुमार ने 30 जून को एक पोस्टर शेयर कर फिल्म का ऐलान किया। 'हाउसफुल 5' दिवाली 2024 में रिलीज होगी। इसके अलावा रितेश के पास फिल्म'विस्फोट' है। इसमें लंबे समय बाद फरदीन खान भी दिखाई देंगे। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें