Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़rishi kapoor hain naraz kaha kalakaron ke naam par kyun nahi hote jagahon ke naam

ऋषि कपूर हैं नाराज, कहा- कलाकारों के नाम पर क्‍यों नहीं होते हैं जगहों के नाम

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि भारत में कलाकारों का उस तरह से सम्मान नहीं मिलता है जैसा विदेशों में होता है। ऋषि ने कहा कि वह परेशान होते हैं जब सोचते हैं कि हमारी सरकार किस तरह कलाकारों के...

ऋषि कपूर हैं नाराज, कहा- कलाकारों के नाम पर क्‍यों नहीं होते हैं जगहों के नाम
Sushmeeta Semwal एजेंसी, मुंबईTue, 19 Nov 2019 01:12 PM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर का कहना है कि भारत में कलाकारों का उस तरह से सम्मान नहीं मिलता है जैसा विदेशों में होता है। ऋषि ने कहा कि वह परेशान होते हैं जब सोचते हैं कि हमारी सरकार किस तरह कलाकारों के साथ व्यवहार करती है। हमारा राष्ट्र दुनियाभर में सिनेमा, म्यूजिक और कल्चर के लिए जाना जाता है लेकिन देखिए कि कैसे हमारे आइकन्स के साथ व्यवहार होता है। भारत में कलाकारों का उस तरह से सम्मान नहीं होता है, जैसा विदेशों में होता है।

ऋषि ने कहा, 'क्या सरकार दूसरे देशों की तरह हमारे कलाकारों को पहचान देती है? सारी नई सड़कें, पुल, एयरपोट्र्स राजनेताओं के नाम पर रखे जाते हैं। क्यों नहीं इनके नाम, कलाकारों के नाम पर रखे जाते हैं?'

ऋषि ने कहा, 'हमारे पास पंडित रवि शंकर, लता जी जैसे लोग हैं। मैं ऐसा इसलिए नहीं कह रहा हूं क्योंकि वे मेरा परिवार हैं लेकिन क्या आप एंटरटेनमेंट के बिजनस में राज कपूर और पृथ्वीराज कपूर के योगदान को अनदेखा कर सकते हैं? उन्हें दुनियाभर में सेलिब्रेट किया जाता है लेकिन मेरे देश में नहीं। ऐसा क्यों?'

ऋषि की प्रोफेशनल लाइफ की बात करें तो अब वो फिल्म 'द बॉडी' में नजर आएंगे। ऋषि के साथ इमरान हाशमी और वेदिका लीड रोल में हैं। फिल्म 13 दिसंबर को रिलीज होने वाली इस

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें