Rishi Kapoor and wife Neetu Kapoor come back india from New York lets check report and see his airport photo वाइफ नीतू कपूर संग New York से वापस लौटे ऋषि कपूर! Airport से सामने आई फोटो से मचा हड़कंप, Entertainment Hindi News - Hindustan
Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rishi Kapoor and wife Neetu Kapoor come back india from New York lets check report and see his airport photo

वाइफ नीतू कपूर संग New York से वापस लौटे ऋषि कपूर! Airport से सामने आई फोटो से मचा हड़कंप

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो ऋषि कपूर आज न्यूयार्क  (New York) से इंडिया वापिस लौंट रहे हैं। जी हां न्यूयॉर्क के...

Radha Sharma लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 5 Sep 2019 08:16 AM
share Share
Follow Us on
वाइफ नीतू कपूर संग New York से वापस लौटे ऋषि कपूर! Airport से सामने आई फोटो से मचा हड़कंप

बॉलीवुड अभिनेता ऋषि कपूर (Rishi Kapoor) के फैंस के लिए एक बड़ी खबर सामने आई है। खबरों की मानें तो ऋषि कपूर आज न्यूयार्क  (New York) से इंडिया वापिस लौंट रहे हैं। जी हां न्यूयॉर्क के एयरपोर्ट से ऋषि और नीतू कपूर एक तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही हैं। ऋषि की इस फोटो को देखकर लोग कयास लगा रहे हैं कि आज अपने जन्मदिन के अवसर पर ऋषि अपनी वाइफ के साथ इंडिया वापिस लौंट रहे हैं। आपको बता दें कि इस खबर पर अभी तक कपूर फैमली की तरफ से कोई ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं किया गया है। 

सामने आई फोटो में दोनों सितारे अपने फैंस के साथ सेल्फी लेते हुए नजर आ रहे हैं। न्यूयॉर्क एयरपोर्ट से सामने आई इस फोटो को बॉलीवुड कैमरामैन वीरल भिवानी ने अपने इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है कि - वेलकम बैक ऋषि कपूर।  न्यूयॉर्क एयरपोर्ट पर अपने फैन के साथ सेल्फी क्लिक कराते हुए ऋषि और नीतू कपूर। इस पोस्ट में वीरल ने बताया है कि ऋषि कपूर का फैन न्यूयॉर्क से अपने वतन तुर्की लौट रहा है और ऋषि और नीतू मुबंई लौंट रहे हैं। 

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on

आपको बता दें कि ऋषि कपूर ने मिड डे से बात करते हुए भारत लौटने के संकेत दिए थे। ऋषि कपूर ने अपने इंटरव्यू में कहा था कि वो इंडिया आकर परिवार के साथ गणेश चतुर्थी (Ganesh Chaturthi) का त्योहार सेलिब्रेट (Celebrate) करना चाहते हैं, क्योंकि ये कपूर फैमिली के लिए ये एक खास पर्व है। ऐसे में वो इसका हिस्सा बनना चाहते हैं। अब सामने आई ऋषि कपूर की तस्वीरें और खबर सच्ची हैं तो कपूर फैमली के लिए ये किसी जश्न से कम नहीं है। 

rishi kapoor come back india

आपको बता दें कि ऋषि कपूर का आज 67वां जन्मदिन है। इस मौके पर ऋषि कपूर का वापिस आना किसी उपहार से कम नहीं है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले एक साल से ऋषि कपूर, न्यूयॉर्क में अपना इलाज करा रहे हैं। उनकी देखरेख के लिए वहां पर नीतू कपूर मौजूद है। इसके अलावा इंडस्ट्री से अमिताभ बच्चन, शाहरुख खान, ऐश्वर्या राय बच्चन, अर्जुन कपूर, मलाइका अरोड़ा, अनुपम खेर, दीपिका पादुकोण और रितेश देशमुख जैसे सितारे एक्टर से मिल चुके हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।