ट्विटर पर क्यों ट्रेंड हुआ RIP Cartoon Network? चैनल ने दिया मजेदार जवाब
कार्टून नेटवर्क चैनल और वॉर्नर ब्रोज एनिमेशन के मिलने की खबर आई जिसके बाद फैन्स परेशान हो गए और ट्विटर पर RIP कार्टून नेटवर्क ट्रेंड करने लगा। अब चैनल ने इस पर एक ट्वीट कर सफाई दी है।

कार्टून नेटवर्क चैनल का हम सभी के बचपन से एक खास लगाव सा रहा है। स्पेशली 90 के दशक के बच्चों का ये चहेता कार्टून चैनल है। चाहे वो टॉम एंड जेरी शो हो या स्कूबी डूबी डू जैसे कार्टून्स। इस बीच एक खबर ने सभी फैन्स को परेशान कर दिया जब पता चला कि वॉर्नर ब्रोज एनिमेशन और कार्टून नेटवर्क स्टूडियोज मिलने जा रहे हैं। वॉर्नर ब्रोज टीवी ग्रुप में कई चीजों के बदले जाने की खबर आई। जिसके बाद ट्विटर पर RIP Cartoon Network ट्रेंड करने लगा। फैन्स को लगा जैसे ये एक युग का अंत हो सकता है। अब चैनल ने इस पर सफाई दी है।
चैनल ने कुछ यूं दिया जवाब
चैनल ने दो ट्वीट कर फैन्स के लिए राहत भरी खबर दी। ट्वीट में लिखा गया है, ‘हम मरे नहीं है, हम सिर्फ 30 साल के हो रहे हैं। हमारे प्रशंसकों के लिए, हम कहीं नहीं जा रहे हैं। हम हैं और हमेशा रहेंगे आपके घर पर, नए कार्टून्स के साथ। जल्द ही कुछ और आने वाला है।‘
एक अन्य ट्वीट में चैनल ने लिखा, ‘जब इंटरनेट कहता है कि आप मर चुके हैं लेकिन आप यहां कुछ इस तरह बैठे हैं...’ आगे आखों और होंठ का इमोजी बना है।

फैन्स को राहत
बहरहाल, चैनल के इस ट्वीट के बाद फैन्स ने राहत की सांस ली है। एक यूजर ने लिखा, ‘कृपया पुराने क्लासिक शोज को रख सकते हैं।‘ एक यूजर ने कहा, ‘मुझे बहुत शांति मिली।‘ एक यूजर ने कहा कि ‘आपने हमारी उम्मीद को बरकरार रखा।‘