Hindi NewsEntertainment NewsRhea Chakraborty: s lawyer dismisses missing allegations by Bihar Police: says till today no notice or summons have been received

कहीं नहीं गई हैं रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस के वकील ने कहा- बिहार पुलिस झूठे आरोप लगा रही है, कोई नोटिस या समन नहीं मिला हमें

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में मुंबई पुलिस जुटी हुई है। बिहार पुलिस का रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि वह घर में नहीं हैं। ईटाइम्स से बातचीत में रिया के वकील ने कहा है कि ऐसा...

कहीं नहीं गई हैं रिया चक्रवर्ती, एक्ट्रेस के वकील ने कहा- बिहार पुलिस झूठे आरोप लगा रही है, कोई नोटिस या समन नहीं मिला हमें
Khushboo Vishnoi vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 3 Aug 2020 06:27 PM
हमें फॉलो करें

दिवंगत बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस की जांच में मुंबई पुलिस जुटी हुई है। बिहार पुलिस का रिया चक्रवर्ती पर आरोप है कि वह घर में नहीं हैं। ईटाइम्स से बातचीत में रिया के वकील ने कहा है कि ऐसा कुछ नहीं। रिया कहीं गायब नहीं हुई हैं और न ही उन्हें कोई समन आया है। एडवोकेट सतीष मानशिंदे का कहना है कि रिया पर लगे सभी आरोप बेबुनियाद हैं। पुलिस के साथ रिया पूरे तरीके से को-ऑपरेट कर रही हैं। वह जब भी एक्ट्रेस को पूछताछ के लिए बुलाते हैं वह मौजूद होती हैं। बिहार पुलिस की ओर से अभी तक न तो कोई नोटिस आया है और न ही कोई समन। 

सतीष कहते हैं कि बिहार पुलिस का कहना है कि रिया घर पर नहीं है, यह झूठ है। मुंबई पुलिस ने रिया चक्रवर्ती का स्टेटमेंट रिकॉर्ड किया है। पुलिस जब भी उन्हें बुलाती है वह मौजूद रहती हैं। आज तक न तो कोई समन आया है और न ही कोई नोटिस जारी किया गया है। बिहार पुलिस इस केस की छानबीन नहीं कर सकती है। सुप्रीम कोर्ट में रिया ने केस मुंबई शिफ्ट होने की अर्जी डाली हुई है। 

सुशांत सिंह राजपूत का केस पेचीदा होता जा रहा है। 14 जून की सुबह एक्टर ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। इसके बाद से सोशल मीडिया पर उनकी मौत की सीबीआई जांच की मांग उठ रही है। एक्टर के सुसाइड से ठीक एक हफ्ते पहले यानी 8 जून को रिया चक्रवर्ती ने सुशांत का घर छोड़ा था। रिया के दो बार दिए गए बयान के अनुसार मुंबई पुलिस का मानना है कि उनके रिलेशनशिप में तनाव था। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें