Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rhea Chakraborty claims his building watchman hurt by people share a video

रिया चक्रवर्ती के वॉचमैन के साथ हुई मारपीट, एक्ट्रेस ने शेयर किया वीडियो

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच जारी है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस बीच रिया ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीThu, 27 Aug 2020 02:49 PM
हमें फॉलो करें

सुशांत सिंह राजपूत केस में सीबीआई की जांच जारी है। इस मामले में रिया चक्रवर्ती समेत 6 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इस बीच रिया ने ट्विटर अकाउंट पर एक वीडियो शेयर कर बताया है कि उनके बिल्डिंग के वॉचमैन को कुछ लोगों ने चोट पहुंचाई है। वीडियो में वॉचमैन कहता है, ''मेरा नाम राम है। मैं यहां 10 साल के काम कर रहा हूं। सिक्योरिटी गार्ड का काम करता हूं। मीडिया वाले मुझे मार रहे हैं, पीट रहे हैं। मुझे चोट भी लगी है।'' 

''मुझे घर जाने को नहीं मिल रहा है। बिल्डिंग में बवाल हो रहा है। सब लोग हमें धमकी दे रहा है। हम लोगों को मारा-पीटा जा रहा है।'' इसके कैप्शन में रिया चक्रवर्ती ने लिखा, ''राम मेरे बिल्डिंग के वॉचमैन है। उन्हें चोट लगी है। मीडिया के लोग मेरी बिल्डिंग के कंपाउंड में घुस गए थे। उन्होंने सिक्योरिटी गार्ड और मेरे पिता को चोट पहुंचाई है। क्या यह क्राइम नहीं है? क्या कोई कानून है? क्या हम बारबेरियन हैं?''

 

सुशांत सिंह राजपूत केस: डीआरडीओ के गेस्ट हाउस पहुंचे रिया चक्रवर्ती के भाई शौविक

इससे पहले रिया ने अपने पिता का एक वीडियो शेयर किया था। उन्होंने कैप्शन में लिखा 'यह मेरी बिल्डिंग कंपाउंड के अंदर का वीडियो है, जो शख्स इस वीडियो में नजर आ रहे हैं, वह मेरे पिता इंद्रजीत चक्रवर्ती (रिटायर्ड आर्मी ऑफिसर) हैं। हम ईडी, सीबीआई और तमाम इंवेस्टीगेशन अथॉरिटी को कोऑपरेट करने के लिए अपने घर से बाहर निकलने की कोशिश करते हैं। मुझे और मेरे परिवार की जान को खतरा है।''

रिया चक्रवर्ती बोलीं- सुशांत को फ्लाइट में बैठने से लगता था डर, अंकिता लोखंडे ने दिया जवाब

''हम इस बारे में लोकल पुलिस स्टेशन को जानकारी दे चुके हैं, यहां तक कि वहां जा भी चुके हैं, लेकिन हमें कोई मदद नहीं मिली। हम इंवेस्टीगेशन अथॉरिटी को इस बारे में बता चुके हैं, कोई मदद नहीं मिली। यह परिवार कैसे जिंदगी काटेगा? हम असिस्टेंस मांग रहे हैं, कि कैसे हम तमाम जांच एजेंसियों को को-ऑपरेट करें, जो हमसे कहा गया है। मैं मुंबई पुलिस से गुजारिश करती हूं कि हमें सुरक्षा दी जाए, जिससे हम इन जांच एजेंसियों को को-ऑपरेट कर सकें।''

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें