Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rhea Chakraborty: Call Details: Called DCP Abhishek Trimukhe: 4 Times: After Sushant Singh Rajput: Death:

रिया चक्रवर्ती की कॉल डीटेल्स में सामने आई चौंकाने वाली चीज, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बांद्रा DCP से की 4 बार बात

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई स्थित ईडी ऑफिस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से अभी पूछताछ जारी है, जबकि रिया के भाई शोविक को करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद जाने दिया गया है। लेकिन, दोबारा शोविक...

Khushboo Vishnoi लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 7 Aug 2020 07:13 PM
share Share
Follow Us on
रिया चक्रवर्ती की कॉल डीटेल्स में सामने आई चौंकाने वाली चीज, सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद बांद्रा DCP से की 4 बार बात

सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में मुंबई स्थित ईडी ऑफिस में एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती से अभी पूछताछ जारी है, जबकि रिया के भाई शोविक को करीब 2 घंटे की पूछताछ के बाद जाने दिया गया है। लेकिन, दोबारा शोविक ईडी ऑफिस पहुंचे हैं। अब रिया चक्रवर्ती के साथ मुंबई पुलिस भी सवालों और शक के घेरे में आ गई है। रिया चक्रवर्ती की कॉल डीटेल्स सामने आई हैं, जिसमें उन्होंने चार बार बांद्रा DCP अभिषेक त्रिमुखे से बात की है। 

जानकारी के मुताबिक रिया ने 21 जून को ब्रांदा डीसीपी से फोन पर 28 सेकेंड तक बात की थी। 22 जून को डीसीपी ने रिया के लिए मैसेज छोड़ा था। इसके बाद डीसीपी अभ‍िषेक त्रिमुखे ने 22 तारीख को ही रिया से फोन पर 29 सेकेंड के लिए बात की। फिर 8 दिन के बाद डीसीपी की तरफ से रिया चक्रवर्ती को फोन मिलाया गया। 66 सेकेंड तक दोनों के बीच बातचीत हुई। इसके बाद कुछ दिनों तक दोनों ने एक दूसरे से कोई बात नहीं की, लेकिन 18 जुलाई को एक बार फिर रिया की तरफ से डीसीपी को फोन मिलाया गया।

इन फोन कॉल्स पर मुंबई पुलिस का कहना है कि ये कॉल रिया को जब बांद्रा पुलिस स्टेशन और सांताक्रूज स्टेशन बुलाया गया उस वक्त की हैं। रिया को स्टेटमेंट दर्ज कराने के लिए बुलाया गया था। ये फोन कॉल ऑफ‍िश‍ियल वजहों से किया गया था। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें