फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनरवीना टंडन भूल चुकीं अक्षय कुमार के साथ टूटी सगाई, बोलीं- जब मिल जाते हैं...

रवीना टंडन भूल चुकीं अक्षय कुमार के साथ टूटी सगाई, बोलीं- जब मिल जाते हैं...

Raveena Speaks On Akshay: रवीना टंडन का कहना है कि अक्षय कुमार से सगाई टूटने के बाद वह किसी और को डेट करने लगी थीं, इसलिए उनकी किसी गर्लफ्रेंड से जलन का सवाल नहीं उठता। जानें और क्या बोलीं...

रवीना टंडन भूल चुकीं अक्षय कुमार के साथ टूटी सगाई, बोलीं- जब मिल जाते हैं...
Kajal Sharmaलाइव हिंदुस्तान,मुंबईWed, 08 Feb 2023 11:14 AM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

रवीना टंडन और अक्षय कुमार एक वक्त पर शादी करने वाले थे। दोनों की इंगेजमेंट भी हो गई थी।  फिल्म हालांकि कुछ ऐसा हुआ कि दोनों अलग हो गए। मोहरा से उनका रोमांस शुरू हुआ। करीब 4 साल बाद दोनों की मंगनी टूटने की खबरें आईं। अपने एक रीसेंट इंटरव्यू में रवीना टंडन ने अक्षय कुमार से अपने रिश्ते पर बात की। उन्होंने कहा कि उनका नाम इस टूटी मंगनी से जुड़ा रहेगा। उन्हें नहीं समझ आता कि लोग आगे क्यों नहीं बढ़ जाते। रवीना ने कहा कि जैसे ही वह उनकी जिंदगी से निकलीं, किसी और को डेट करने लगीं और वह भी। इसलिए अक्षय की गर्लफ्रेंड से जलने का सवाल ही नहीं। रवीना ने कहा कि वह इन सब बातों को भूल भी गई हैं।

आज भी गूगल सर्च में अक्षय से ब्रेकअप
रवीना टंडन और अक्षय कुमार का लिंकअप और ब्रेकअप काफी सुर्खियों में रहा था। वह कई बार इस पर बात भी कर चुकी हैं। ने 1994 में फिल्म मोहरा में साथ में काम किया था। इसके बाद दोनों के रोमांस की खबरें आईं और 1998 में ब्रेकअप की। रवीना ने बताया कि उनकी सगाई हुई थी और बाद में अलग हो गए। रवीना से जब अक्षय कुमार के बारे में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि जब भी उनका नाम गूगल किया जाता है तो यह मामला जरूर ऊपर आ जाता है। 

अक्षय की गर्लफ्रेंड्स से जलन?
रवीना ने ANI पॉडकास्ट में बताया, यह सामने आ जाता है और इस तरह से आता है कि वह जिसके साथ भी इन्वॉल्ड थे उन सबके साथ मेरा युद्ध चल रहा है। हैलो, एक बार मैं उनकी लाइफ से निकल गई तो मैं किसी और को डेटिंग करने लगी थी और वह भी। तो कहां से जलन आएगी।

बोलीं, मिलते हैं तो करते हैं बातचीत
रवीना ने बताया कि वह तो भूल भी गईं कि उनकी अक्षय के साथ इंगेजमेंट कब हुई थी। वह बताती हैं, मोहरा के दौरान हम हिट जोड़ी थे और आज भी जब हम सोशली टकरा जाते हैं तो अच्छी तरह मिलते हैं। हम सभी बातचीत करते हैं। हर कोई मूवऑन कर जाता है। कॉलेज में तो लड़कियां हर हफ्ते अपने बॉयफ्रेंड्स बदलती हैं, लेकिन एक सगाई जो कि टूट गई वो आज तक मेरे दिमाग में रहेगी, मुझे नहीं पता क्यों। हर कोई आगे बढ़ जाता है, लोगों के तलाक हो जाते हैं तो वे मूवऑन कर जाते हैं, इसमें बड़ी बात क्या है।

ट्विंकल के हमशक्ल होने पर बोलीं रवीना
अफवाहें थीं कि रवीना से ब्रेकअप के बाद अक्षय उनसे मिलती-जुलती शक्ल की लड़की को डेट करने लगे, इस पर रवीना बोलीं कि उस वक्त वह इस मामले से जुड़ी कोई खबर नहीं पढ़ती थीं। बता दें कि अक्षय कुमार की वाइफ ट्विंकल खन्ना कई लोगों को रवीना टंडन की हमशक्ल लगती हैं। इस पर कई बार मीम्स भी बनते रहते हैं। 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।