रवीना टंडन की जीरॉक्स लगने लगी बेटी राशा, वीडियो देख लोग बोले- सबसे खूबसूरत स्टारकिड
रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अब ग्रैजुएट हो चुकी हैं। उनकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हैं। लोग उनकी खूबसूरती की तारीफ कर रहे हैं और उनके फिल्मों में आने के कयास लगा रहे हैं

रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी ग्रैजुशन कर चुकी हैं। उनकी मां ने इस पर एक पोस्ट किया था, जिसके बाद से वह चर्चा में हैं। राशा की सूरत अपनी मां से काफी मिलती है। फोटोज देखकर लोग उन्हें रवीना की जेरॉक्स भी बोल रहे हैं। रीसेंटली उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर पैप्स से बातें करते भी देखा गया। राशा का वीडियो वायरल होने के बाद लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं। लोगों ने लिखा है कि वह अब तक के स्टारकिड्स में सबसे खूबसूरत हैं। डिग्री मिलने के बाद राशा दोस्तों के साथ गोवा गई हैं।
लोगों ने की तारीफ
रवीना टंडन की ने शादी से पहले 2 बेटियां गोद ली थीं। उनकी शादी हो गई है और रवीना नानी भी बन चुकी हैं। राशा उनकी बायलॉजिकल बेटी हैं। हाल ही में रवीना ने एक पोस्ट शेयर किया था। इसमें जानकारी दी थी कि उनकी बेटी राशा ग्रैजुएट हो गई है। इसके बाद राशा का एक वीडियो वायरल हुआ। इसमें वह पैप्स से बात करती दिखीं। इस क्लिप पर लोगों ने रवीना टंडन की लाडली की काफी तारीफ की है। राशा के अलावा रवीना टंडन का बेटा भी है।
पैप्स को मिठाई देने का वादा
एक यूजर ने कमेंट किया है, बहुत क्यूट बेबी गर्ल है। एक ने लिखा है, इस लड़की से नजरें नहीं हट रहीं। अब तक के स्टार किड्स में सबसे खूबसूरत। इस क्लिप में राशा के ग्रैजुएट होने पर पैप्स उनसे मिठाई मांग रहे हैं। इस पर वह बोलती हैं कि अगली बार जरूर लाएंगी। वह पैप्स से यह भी पूछती हैं, कौन सी मिठाई, काजू कतली चाहिए?
