Hindi NewsEntertainment NewsRanveer Singh reveal how he impressed deepika padukone says all the young gentlemen learn from me

दीपिका पादुकोण को पटाने के लिए रणवीर सिंह ने अपनाया था ये पैंतरा, फैन्स से कहा- सीखो मुझसे

भारतीय टीम के फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने हाल ही में रणवीर सिंह से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की। इस दौरान सुनील ने रणवीर से दीपिका को लेकर कई बातें की। सुनील ने इस दौरान बताया कि जब उन्होंने दीपिका...

दीपिका पादुकोण को पटाने के लिए रणवीर सिंह ने अपनाया था ये पैंतरा, फैन्स से कहा- सीखो मुझसे
Sushmeeta Semwal लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीMon, 25 May 2020 01:57 PM
हमें फॉलो करें

भारतीय टीम के फुटबॉल खिलाड़ी सुनील छेत्री ने हाल ही में रणवीर सिंह से इंस्टाग्राम पर लाइव चैट की। इस दौरान सुनील ने रणवीर से दीपिका को लेकर कई बातें की। सुनील ने इस दौरान बताया कि जब उन्होंने दीपिका से बात की थी तब उन्होंने बताया कि कैसे डेटिंग के समय रणवीर उनके लिए हमेशा फूल भेजते थे क्योंकि दीपिका को फूल बहुत पसंद थे।

उन्होंने यह भी कहा कि जब दीपिका उन्हें ये बात बता रही थीं तब उनकी बातों में एक अलग खुशी दिख रही थी। सुनील की बात सुनकर रणवीर हंसते हुए कहते हैं, 'आज के यंग जेंटलमैन देखो और सीखो मुझसे ये होता है पटाना, ये होता है पैंतरा।' 

इसके बाद रणवीर कहते हैं, 'मुझे पता था कि दीपिका को फूल बहुत पसंद हैं तो जब भी वह शूट से आती थीं तो मैं उनके लिए फूल लेकर जाता था। कभी अगर वह कहीं दूर शूट करती थीं तो मैं वहीं फूल लेकर चला जाता था। दरअसल, 6 महीने की डेटिंग में ही मुझे पता लग गया था कि दीपिका मेरे लिए बनी हैं और उन्हें अपनी लाइफ में बने रहने के लिए मैं हमेशा कोशिश करता था कि उन्हें खुश रखूं।'

 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on

बता दें कि दीपिका और रणवीर दोनों फिल्म 83 में साथ नजर आने वाले हैं। इस फिल्म में रणवीर, कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। वहीं दीपिका फिल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाने वाली हैं। हालांकि फिल्म में दीपिका के सीन्स कम होंगे।

बता दें कि यह फिल्म पहले अप्रैल में रिलीज होने वाली थी, लेकिन लॉकडाउन और कोरोना के चलते फिल्म की रिलीज को कैंसल कर दिया गया। हाल ही में खबर आई थी कि इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा, लेकिन फिल्म के डायरेक्टर कबीर खान ने इन खबरों को गलत बताया।

कबीर ने इस बात की पुष्टि की है कि फिल्म के मेकर्स को ऑनलाइन डायरेक्ट रिलीज करने के लिए मोटी रकम की पेशकश की गई है, लेकिन उन्होंने कहा है कि वह फिल्म को थिएटर पर ही रिलीज करेंगे। कबीर ने कहा, '83 ऐसी फिल्म है जिसे इस कल्पना के साथ बनाया गया है कि इसे बड़े परदे पर महसूस किया जा सके और हम चीजों के सामान्य होने का इंतजार करने के लिए तैयार हैं और फिर हम इसे सिनेमाघरों में रिलीज करेंगे।' 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें