फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsRanveer Singh Movie 83 Bigadne De Directed by Kabir Khan Song by Pritam Benny Dayal Ashish Pandit Entertainment News India

फिल्म '83' का नया गाना 'बिगड़ने दे' हुआ रिलीज, दिखी इतिहास रचने से पहले टीम इंडिया की तैयारी

कबीर खान (Kabir Khan) द्वारा निर्देशित फिल्म '83' निश्चित रूप से 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म...

फिल्म '83' का नया गाना 'बिगड़ने दे' हुआ रिलीज, दिखी इतिहास रचने से पहले टीम इंडिया की तैयारी
Avinash Singhहिन्दुस्तान,मुंबईMon, 13 Dec 2021 10:34 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

कबीर खान (Kabir Khan) द्वारा निर्देशित फिल्म '83' निश्चित रूप से 2021 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक है, जो भारत की ऐतिहासिक 1983 विश्व कप जीत के इर्द-गिर्द घूमती है। फिल्म '83' का ट्रेलर कुछ वक्त पहले रिलीज हुआ था, जिसे दर्शकों ने काफी पसंद किया था। वहीं फिल्म के गाने भी दर्शकों को पसंद आ रहे हैं।  83 के गाने सिचुएशनल हैं और फिल्म के परिवेश के साथ पूरी तरह मेल खाते हैं। इंस्पायरिंग स्पोर्ट्स ड्रामा से इंस्पिरेशनल सॉन्ग 'लहरा दो' लॉन्च करने के बाद, हाल ही में फिल्म का एक दूसरा गाना 'बिगड़ने दे' रिलीज हुआ है, जिसमें रणवीर सिंह (Ranveer Singh) और अन्य प्रतिभाशाली कलाकार नजर आ रहे हैं।

दिखी टीम इंडिया की तैयारी
बेनी दयाल द्वारा गाया गया और प्रीतम द्वारा संगीतबद्ध, यह गीत भारतीय क्रिकेट टीम की भावना को प्रदर्शित करता है जिसे रणवीर सिंह और उनकी टीम द्वारा अच्छी तरह से चित्रित किया गया है।  'बिगड़ने दे' हमें इतिहास रचने से पहले टीम इंडिया की तैयारी और पर्दे के पीछे की मस्ती से रूबरू करवाता है। इस गाने को दर्शक पसंद कर रहे हैं और गाना तेजी से व्यूज बटोर रहा है।

क्या है कास्ट
याद दिला दें कि रणवीर सिंह फिल्म में कपिल देव का किरदार निभा रहे हैं। इसके अलावा ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा, आर बद्री और पंकज त्रिपाठी भी फ़िल्म में नजर आएंगे। दीपिका पादुकोण इस फ़िल्म में कपिल देव की पत्नी रोमी का किरदार निभाती नजर आएंगी।

साउथ वर्जन्स भी हैं तैयार
बता दें कि  कमल हासन की राजकमल फिल्म्स इंटरनेशनल, अक्किनेनी नागार्जुन की अन्नपूर्णा स्टूडियो, पृथ्वीराज प्रोडक्शंस ने फिल्म का क्रमशः तमिल, तेलुगु और मलयालम वर्शन पेश करने के लिए रिलायंस एंटरटेनमेंट के साथ हाथ मिलाया है। पृथ्वीराज प्रोडक्शन और किच्छा सुदीपा की शालिनी आर्ट्स फिल्म को मलयालम और कन्नड़ वर्शन प्रस्तुत करने के लिए तैयार है।

24 दिसंबर को रिलीज होगी 83
रिलायंस एंटरटेनमेंट और फैंटम फिल्म्स द्वारा कबीर खान फिल्म्स प्रोडक्शन की 83 को पेश किया जाएगा। रिलायंस एंटरटेनमेंट और पीवीआर पिक्चर्स की यह फ़िल्म 24 दिसंबर 2021 को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में 3डी में रिलीज होने वाली है। फिल्म का निर्माण दीपिका पादुकोण, कबीर खान, विष्णु वर्धन इंदुरी, साजिद नाडियाडवाला, फैंटम फिल्म्स, रिलायंस एंटरटेनमेंट ने मिलकर किया है।

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े