Video: पिता ऋषि की तेरहवीं से लौटते वक्त रणबीर कपूर ने पैपराजी से जाना उनका हाल, आलिया भट्ट ने मास्क पहनने की दी सलाह
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का बीते 30 अप्रैल को निधन हो गया। वह काफी समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पूरा कपूर...
फिल्म इंडस्ट्री के दिग्गज एक्टर ऋषि कपूर का बीते 30 अप्रैल को निधन हो गया। वह काफी समय से कैंसर जैसी बीमारी से जूझ रहे थे। हाल ही में उनकी तेरहवीं का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसमें पूरा कपूर खानदार नजर आया। इस दौरान रणबीर कपूर के साथ आलिया भट्ट भी मौजूद रहीं। अब दोनों सितारों का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें रणबीर फोटोग्राफर्स का हाल चाल पूछते नजर आ रहे हैं।
वायरल वीडियो में दिख रहा है कि रणबीर कपूर पिता ऋषि कपूर की तेरहवीं से लौट रहे हैं, उस दौरान उनके घर के गेट के पास कुछ फोटोग्राफर्स खड़े हुए थे और उनकी तस्वीरें ले रहे थे। इसी बीच रणबीर ने गाड़ी रोकी और शीशा खोला। गाड़ी में आलिया भट्ट भी बैठी हुई थीं।
फिल्मों के लिए कास्टिंग की खबरों पर भड़के सलमान खान, कहा- अफवाह फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई
रणबीर ने फोटोग्राफर से पूछा, 'सब ठीक है? इस दौरान आलिया ने पैपराजी को मास्क पहनने की सलाह दी। रणबीर फिर पूछते हैं कि ऐसे घूम सकते हो क्या? फोटोग्राफर्स के जवाब देने के बाद रणबीर उन्हें ध्यान रखने की हिदायत देते हैं और वहां से चले जाते हैं।
जाह्नवी कपूर को आई मां श्रीदेवी की याद, वीडियो शेयर कर कहा- लॉकडाउन में बाहर नहीं जा सकते तो पुरानी यादें ताजा करो
गौरतलब है कि मंगलवार को हुई ऋषि कपूर की प्रार्थना सभा में परिवार के कई सदस्य शामिल हुए। इस दौरान आलिया भट्ट, करिश्मा कपूर, श्वेता बच्चन नंदा, उनकी बेटी नव्या नवेली नंदा, रणधीर कपूर, उनकी पत्नी बबीता, अरमान जैन, और आदर जैन मां रीमा जैन के साथ नजर आए।
