फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsRanbir Kapoor Alia Bhatt and Yash in Nitesh Tiwari Ramayan as per reports Amid Prabhas Kriti Saif Om Adipurush trend

'राम' बनेंगे रणबीर कपूर तो 'सीता' माता का रूप लेंगी आलिया भट्ट, रावण के किरदार में दिखेगा साउथ का ये स्टार!

नितेश तिवारी की रामायण (Ramayana) में राम-सीता के किरदार में रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया भट्ट (Alia Bhatt) नजर आएंगे। वहीं रावण के रोल के लिए एक साउथ के सुपर स्टार से बात जाती है।

'राम' बनेंगे रणबीर कपूर तो 'सीता' माता का रूप लेंगी आलिया भट्ट, रावण के किरदार में दिखेगा साउथ का ये स्टार!
Avinash Singh Palलाइव हिन्दुस्तान,मुंबईWed, 07 Jun 2023 07:27 PM
ऐप पर पढ़ें

इन दिनों ओम राउत निर्देशित फिल्म आदिपुरुष (Adipurush)की चर्चा है, जिस में प्रभास (Prabhas), कृति सेनन (Kriti sanon), सनी सिंह (Sunny Singh) और सैफ अली खान (Saif Ali Khan) प्रमुख किरदारों में नजर आएंगे। लेकिन इसके बीच नितेश तिवारी (Nitesh Tiwari) की रामायण (Ramayan) खबरों में आ गई है।  बताया जा रहा है कि फिल्म में राम-सीता के किरदार में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट नजर आएंगे, जबकि रावण के लिए साउथ के एक बड़े स्टार को लॉक किया गया है।

राम-सीता के किरदार में रणबीर-आलिया
बीते लंबे वक्त से नीतेश तिवारी की रामायण खबरों में है। कहा जा रहा है कि ये फिल्म दिसंबर 2023 से शुरू हो जाएगी। जिस में रणबीर कपूर और आलिया भट्ट का नाम कंफर्म हो गया है। पिंकविला ने एक सूत्र के हवाले से बताया है कि प्रभु राम के लुक टेस्ट के लिए रणबीर कपूर ऑफिस पहुंचे थे, जहां फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन की भी बात हुई है। रणबीर के साथ ही आलिया की मीटिंग में भी नितेश तिवारी के साथ ही नमित मल्होत्रा, मंधु मंटेना और उनकी टीम मौजूद रहती है।

यश बनेंगे रावण?
बताया जा रहा है कि फिल्म में रणबीर कपूर, भगवान राम बनेंगे तो आलिया, माता सीता के किरदार में दिखेंगी। इस बात का आधिकारिक ऐलान, दिवाली के खास मौके पर हो सकता है। राम और सीता के अलावा फिल्म में रावण के किरदार के लिए केजीएफ फेम यश से बात चल रही है। सूत्र के मुताबिक यश ने अभी तक फिल्म साइन नहीं की है, कुछ इश्यू हैं, जो सॉल्व होने की बात चल रही है। हालांकि पुख्ता तौर पर कुछ कहना मुश्किल है।