फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजनराम चरण ने किया था 'जंजीर' में अमिताभ वाला रोल, डर के मारे अभिषेक बच्चन भी हट गए थे पीछे

राम चरण ने किया था 'जंजीर' में अमिताभ वाला रोल, डर के मारे अभिषेक बच्चन भी हट गए थे पीछे

Ram Charan Birthday: कम लोग जानते हैं कि फिल्म 'जंजीर' में राम चरण ने वो रोल प्ले किया था जिसे करने से अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी इनकार कर दिया था। वजह थी इस रोल के साथ आने वाला प्रेशर।

राम चरण ने किया था 'जंजीर' में अमिताभ वाला रोल, डर के मारे अभिषेक बच्चन भी हट गए थे पीछे
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 27 Mar 2023 09:55 AM
ऐप पर पढ़ें

राजामौली की फिल्म RRR में लीड रोल प्ले करने वाले एक्टर राम चरण आज (27 मार्च) को अपना 38वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं। अपनी एक्टिंग के जादू से साउथ के सिनेमा को एक अलग ही मुकाम पर ले आए राम चरण ने बॉलीवुड में अपने करियर की शुरुआत साल 2013 में आई फिल्म 'जंजीर' से की थी। यह फिल्म एक तरह का जुआ थी, क्योंकि इसी फिल्म के जरिए राम चरण को हिंदी सिनेमा में लॉन्च किया गया और वो भी उस रोल के साथ, जिसे कभी महानायक अमिताभ बच्चन ने प्ले किया था।

जब 'जंजीर' में एक्सेप्ट किया अमिताभ वाला रोल
राम चरण से एक बार इंटरव्यू में पूछा गया था कि आखिर क्यों उन्होंने यह चैलेंज एक्सेप्ट कर लिया था? यह जानते हुए भी कि यहां तक कि अमिताभ बच्चन के बेटे अभिषेक बच्चन ने भी वह रोल करने से मना कर दिया था। तब राम चरण ने दिल जीतने वाला जवाब दिया और कहा- मैं दबाव संभालने के लिए ही पैदा हुआ हूं।

जब राम चरण से पूछा गया जंजीर को लेकर सवाल
हैदराबाद टाइम्स के साथ बातचीत में राम चरण ने बताया, "आपको पता भी है कि आपने खुद को किस मुश्किल में डाल लिया है? जंजीर वो फिल्म है जो हर भारतीय की पर्सनल लाइब्रेरी का हिस्सा है। यहां तक कि उनके बेटे ने भी यह रोल करने से मना कर दिया था, क्योंकि यह बहुत ज्यादा दबाव वाला काम है। क्या आप वाकई यह रोल करना चाहते हैं?" तब राम चरण ने कहा- सर मैं आपको बता दूं कि मैं प्रेशर संभालने के लिए ही पैदा हुआ हूं।

राम चरण ने दिया था दिल जीतने वाला जवाब
राम चरण ने कहा- मुझे ऐसे लोग मिले हैं जिन्होंने आकर मुझसे कहा है कि मैं अपने पिता की जगह भरने के लिए पैदा हुआ हूं। हां, इतना जरूर है कि अमिताभ बच्चन के मामले में यह काम थोड़ा ज्यादा ही चुनौतीपूर्ण हो गया है। बता दें कि RRR के ब्लॉकबस्टर हिट होने के बाद 'राम चरण' के अपनी फीस बढ़ा देने की खबरें आई थीं। अपकमिंग फिल्म की बात करें तो राम चरण जल्द ही निर्देशक शंकर की फिल्म RC 15 में काम करते नजर आएंगे।

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।