फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन‘बच्चे की प्लानिंग... 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी’, आदिल खान पर FIR के बाद बोलीं राखी सावंत

‘बच्चे की प्लानिंग... 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी’, आदिल खान पर FIR के बाद बोलीं राखी सावंत

राखी सावंत का कहना है कि आदिल खान दुर्रानी ने उनके पैसे ले लिए और धोखाधड़ी की। उन्होंने मीडिया में कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिसमें उन्होंने अपने चोट के निशान दिखाए। उनका कहना है कि उनसे मारपीट की गई।

‘बच्चे की प्लानिंग... 1.5 करोड़ की धोखाधड़ी’, आदिल खान पर FIR के बाद बोलीं राखी सावंत
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईTue, 07 Feb 2023 08:45 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

राखी सावंत ने मंगलवार को अपने पति आदिल खान दुर्रानी के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने आदिल को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया। राखी ने मीडिया के सामने कई बातों का खुलासा किया। उन्होंने बताया कि सुबह आदिल उनके घर पहुंचे और उनके साथ मारपीट करने लगे जिसके बाद उन्होंने पुलिस को बुलाया। राखी का कहना है कि आदिल ने उनके पैसे ले लिए और धोखाधड़ी की। उन्होंने मीडिया में कुछ तस्वीरें जारी की हैं जिसमें उन्होंने अपने चोट के निशान दिखाए। दूसरी तरफ राखी के भाई राकेश सावंत ने कहा कि जिस दिन उनकी मां जया सावंत की मौत हुई उस दिन आदिल ने उनकी बहन को पीटा।

मारपीट का आरोप
आदिल को हिरासत में लिए जाने के बाद राखी ने कहा, ‘जांच चल रही है। उसका फोन पुलिस के पास है। उसका बयान लिया जा रहा है। मुझे आदिल अंदर कह रहा है कि मेरे साथ पैचअप कर ले। हाथ-पैर जोड़ रहा है लेकिन मैं माफ नहीं करूंगी।‘ एक अन्य वीडियो में राखी के भाई ने कहा, ‘जिस दिन मम्मी की डेथ हुई उस दिन उसने (आदिल) राखी को बहुत मारा। हम राखी को कूपर अस्पताल ले गए जहां उसका इलाज कराया। उसके शरीर में जितने दाग थे आप देखकर हैरान रह जाएंगे। हमने तो उसी दिन विरोध किया जिस दिन उसने राखी पर हाथ उठाया था। ये पर्सनल मामला नहीं है कि आप घर की बेटी पर हाथ उठाओ।‘ 

कर रहे थे बच्चे की प्लानिंग
इंस्टैंट बॉलीवुड से बात करते हुए राखी ने कहा कि वो और आदिल बच्चे की प्लानिंग कर रहे थे। राखी आगे कहती हैं, ‘मैं आधी मरी हुई जिंदा लाश। उसने मुझे इतना मारा, धक्का मारा। 28 तारीख को मारा, फिर 30 तारीख को मारा, 31 तारीख को भी मारा। उस लड़की के प्यार में आदिल बिल्कुल पागल हो गया है। मुझे इतना मारा, अपनी बीवी को मारा। फिर मैंने कूपर अस्पताल में दिखाया। मैंने आपको सबूत दिखाया है।‘ 

 

पैसों की धोखाधड़ी
राखी ने बताया कि आदिल उनसे समझौता करने के लिए कह रहा है। उन्होंने कहा, ‘मुझे कॉम्प्रोमाइज के लिए कह रहे हैं। वो मुझसे कह रहे हैं कि मैं तुम्हें कभी दुख नहीं दूंगा लेकिन मुझे अब उस पर भरोसा नहीं है। तुमने इतना मारा मुझे। मेरा सारा पैसा ले लिया। वो मना कर रहा है कि पैसा नहीं लिया।‘ राखी ने बताया कि आदिल ने 1.5 करोड़ का घपला किया है। साथ ही राखी-आदिल के प्रोडक्शन हाउस में 10 लाख की हेर-फेर की है।
 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।