‘आदिल की जिंदगी में दूसरी लड़की, तलाक कराने की दे रही धमकी’, राखी सावंत ने बताया अपना दुख
राखी सावंत ने बताया कि उनके पति आदिल खान दुर्रानी का जिस लड़की के संग अफेयर था अब वो उन्हें धमकी दे रही है। लड़की का कहना है कि वह दोनों का तलाक करा देगी। राखी मीडिया के सामने रोती हुई दिखीं।

इस खबर को सुनें
राखी सावंत की शादी को लेकर इन दिनों जमकर बवाल मचा हुआ है। जब से राखी की शादी आदिल खान दुर्रानी से हुई है वह लगातार चर्चा में हैं। दोनों की शादी कुछ महीने पहले हुई थी लेकिन उन्होंने इसे छुपाए रखा। जब राखी ने इसका खुलासा किया तब से लेकर अभी तक हर दिन नई-नई चीजें पता चल रही हैं। अब राखी ने बताया कि आदिल का जिस लड़की के संग अफेयर था अब वो उन्हें धमकी दे रही है। लड़की का कहना है कि वह दोनों का तलाक करा देगी। राखी मीडिया के सामने रोती हुई दिखीं।
लोगों के मजाक उड़ाने पर बोलीं राखी
राखी की पहली शादी एनआरआई रितेश से हुई थी। जल्द ही पता चला कि रितेश पहले से शादीशुदा है तो राखी ने यह रिश्ता खत्म कर दिया। अब जब उन्होंने आदिल के साथ निकाह किया तो दोनों के बीच आए दिन कुछ ना कुछ विवाद सुनने को मिल रहा है। शुक्रवार को राखी एक बार फिर से मीडिया के सामने आईं। उन्होंने कहा कि ‘लोग कह रहे हैं कि पहले पति का ड्रामा लेकर आई थी, अब दूसरे पति का ड्रामा लेकर आई है। मां मर गई क्या वो भी ड्रामा था।‘
लड़की दे रही धमकी
राखी कहती हैं, ‘कल रात को वो (आदिल) सो रहे थे तो उन्होंने कहा कि अगर तुम मीडिया में उस लड़की के बारे में सबकुछ वायरल कर दोगी तो मैं तुम्हें तलाक दे दूंगा। मैंने उस लड़की को सिर्फ एक वॉर्निंग दी है लेकिन उस लड़की ने कल मुझे फोन करके कहती है “मैं मीडिया से किसी से नहीं डरती। तुमसे तो बिल्कुल नहीं डरती और आदिल तुमको तलाक देकर रहेगा। वो डंके के चोट पर कहती है वो मेरा प्यार है।“
आदिल को किया पॉपुलर
‘मैंने उसे कहा जो अपनी बीवी का लॉयल नहीं रहा वो तुम्हारा रहेगा। कहती है “तुम्हें उसे रखना नहीं आया।“ मुझे रखना नहीं आया। मैसूर से वो एक रुपया लेकर मुंबई आया था। घर बोलो, गाड़ी बोलो, पैसे बोलो, जितने पैसे बोलो मैं सब आपको दिखा दूंगी। दुबई में घर बोलो, बॉलीवुड में नाम बोलो। घर-घर में आदिल खान दुर्रानी का नाम पहुंचाना हो किसने पहुंचाया। उस लड़की ने पहुंचाया। 7-8 महीने की शादी में 3 लड़कियों से अलग किया।