Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Raju Srivastava Death and Critical Health News Baseless Says Comedians Wife Shikha Srivastava - Entertainment News India

राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने किया ये वादा, बोलीं- बेहतर हो रही है सेहत, निगेटिव खबरें बस अफवाह

Raju Srivastava Death Hoax: राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा, 'राजू की तबीयत अब स्टेबल है और डॉक्टर अपना काम बहुत लगन से कर रहे हैं, पूरा मैनेजमेंट दिन-रात लगा हुआ है।'

राजू श्रीवास्तव की पत्नी ने किया ये वादा, बोलीं- बेहतर हो रही है सेहत, निगेटिव खबरें बस अफवाह
Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीFri, 19 Aug 2022 08:07 AM
हमें फॉलो करें

स्टार कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव दिल का दौरा पड़ने के बाद से नई दिल्ली के AIIMS अस्पताल में भर्ती हैं और उनकी हालत नाजुक बताई जा रही है। सोशल मीडिया पर राजू श्रीवास्तव की सेहत को लेकर तमाम तरह की खबरें वायरल हो रही हैं और इसी बीच राजू की पत्नी शिखा ने अपने पति की सेहत के बारे में बताया है कि उनकी हालत अब स्टेबल है और अपील की है कि लोग उनके पति की सेहत के बारे में अफवाहें उड़ाना बंद करें।

शिखा ने लोगों से किया है ये वादा
राजू श्रीवास्तव की पत्नी शिखा श्रीवास्तव ने कहा, 'राजू की तबीयत अब स्टेबल है और डॉक्टर अपना काम बहुत लगन से कर रहे हैं, पूरा मैनेजमेंट दिन-रात लगा हुआ है ताकि राजू जल्द से जल्द ठीक हो सकें। हमें उन पर पूरा भरोसा है और राजू जी एक फाइटर हैं, वह जरूर इस बैटल को जीतेंगे। वह ये लड़ाई जीतेंगे और फिर एक बार आप सभी को एंटरटेन करेंगे, ये मेरा आप सभी से वादा है।'

राजू के लिए दुआएं करना जारी रखें
TOI के साथ बातचीत में शिखा श्रीवास्तव ने कहा, 'हमें ढेरों शुभकामनाएं और आशीर्वाद मिल रहे हैं और बहुत सारे लोग उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं। उनके स्वास्थ्य के लिए पूजा कर रहे हैं और सभी का रुझान बहुत पॉजिटिव है। मुझे पता है कि ईश्वर लोगों की दुआओं को कुबूल करेगा। मैं बस सभी से कहना चाहती हूं कि उनके (राजू के) लिए दुआएं करना जारी रखें।'

शिखा ने हाथ जोड़कर की ये रिक्वेस्ट
शिखा ने डॉक्टरों को धरती पर भगवान का स्वरूप बताया और राजू के बारे में आ रहीं निगेटिव खबरों को अफवाहें और आधारहीन बताया। उन्होंने कहा कि डॉक्टर और राजू दोनों ही लड़ रहे हैं और जल्द ही हम आपको पॉजिटिव न्यूज देंगे। शिखा ने कहा, 'मैं हाथ जोड़कर लोगों से विनती करती हूं कि प्लीज इस तरह की निगेटिव खबरें और अफवाहें उड़ाना बंद करें क्योंकि इससे डॉक्टरों और परिवार का मोरल हौसला कम होता है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें