Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rajpal Yadav opens up on serving jail time I dont want to carry the burden of the past

राजपाल यादव ने जेल की सजा काटने को लेकर कहा- मैं अतीत का बोझ ढोना नहीं चाहता हूं

बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर राजपाल यादव को 5 करोड़ रुपये का न चुकाने पर साल 2018 में तीन महीन जेल की सजा सुनाई गई थी। अब इस पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने पिछले...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीFri, 16 Oct 2020 06:36 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड के पॉप्युलर एक्टर राजपाल यादव को 5 करोड़ रुपये का न चुकाने पर साल 2018 में तीन महीन जेल की सजा सुनाई गई थी। अब इस पर एक्टर ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्होंने पिछले डेढ़ दशक में कभी अपना बचाव नहीं किया और वह इस तरह अतीत का बोझ लेकर नहीं चलना चाहते हैं। 

टाइम्स नाऊ से बातचीत के दौरान राजपाल यादव ने कहा, 'पिछले 15 सालों में मैंने अपने बचाव में कुछ नहीं कहा। मैं नकारात्मक नहीं सोचता। मैं नहीं जानता हूं कि क्या निगेटिव और क्या पॉजिटिव है, लेकिन मैं अपना काम जानता हूं। जहां काम है, वहां कर्म है। मैंने बचपन से अपना कर्म किया है और मुझे नहीं पता कि नकारात्मतक या सकारात्मक क्या है। मैं अतीत का बोझ साथ लेकर चलना नहीं चाहता हूं।'

राजपाल ने आगे कहा, 'लोगों को जो करना है करने दें, अगर मेरे काम को पसंद किया गया तो वह आगे तक जाएगा। यह सब जीवन के बारे में हैं। हर दिन की तरह, सूरज की किरणें अलग होती हैं ऐसा ही राजपाल है। उन्हें उनकी क्रिएटिविटी के लिए जाना जाता है और उन्हें ऑडियन्स से खूब प्यार मिला। मुझे बहुत प्यार मिला और मैं बहुत खुश हूं।'

Bigg Boss 14: पवित्रा, रुबीना, एजाज, निशांत समेत घर के सभी कंटेस्टेंट ‘पर्सनल आइटम’ टास्क में हुए हिंसक

बताते चलें कि राजपाल यादव ने फिल्म अता पता लापता बनाने के लिए साल 2010 में 5 करोड़ रुपये का लोन लिया था। लेकिन लोन न चुकाने पर दिल्ली बेस्ड कंपनी मुरली प्रोजेक्टर्स ने एक्टर की कंपनी श्री नौरंग गोदावरी एंटरटेनमेंट के खिलाफ केस कर दिया था। इसके परिणाम स्वरूप कोर्ट ने राजपाल को तीन महीने की जेल की सजा सुनाई गई थी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें