Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़rajinikanth movie kala has released read review here

MOVIE REVIEW: एक बार फिर चला रजनीकांत का जादू, 'काला' देख थिएटर में फैंस बजा रहे तालियां

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे। उनका इंतजार आज खत्म हो चुका है और  पिछले काफी समस से फिल्म पर चल रहे विवाद के बाद आज वर्ल्डवाइड फिल्म को रिलीज कर दिया गया...

लाइव हिन्दुस्तान टीम दिल्लीThu, 7 June 2018 11:35 AM
हमें फॉलो करें

साउथ के सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म काला को लेकर फैंस काफी उत्साहित थे। उनका इंतजार आज खत्म हो चुका है और  पिछले काफी समस से फिल्म पर चल रहे विवाद के बाद आज वर्ल्डवाइड फिल्म को रिलीज कर दिया गया है। रजनीकांत की फिल्म को पहले कर्नाटक में बैन कर दिया गया था, लेकिन कल रजनीकांत की अपील के बाद बैन हटा दिया गया। चेन्नई में फिल्म का पहला शो सुबह 4 बजे से शुरू हुआ। और फिल्म देखने के लिए फैंस चार बजे से पहले से ही लाइनों में खड़े थे। फिल्म के रिव्यू काफी अच्छी आ रहे हैं। साउथ ट्रेड एक्सपर्ट रमेश बाला ने भी फिल्म को सुपर हिट करार दिया है। फिल्म के फर्स्ट हाफ में उन्होंने ट्वीट कर जानकारी दी, 'फिल्म काला का पहला भाग बिल्कुल वैसा ही है, जैसा लोग सोच रहे हैं। रजनीकांत के एक्शन में आने के बाद हर जगह तबाही ही तबाही नजर आती है। बारिश में हो रही लड़ाई और नाना पाटेकर के साथ टकराव वाले सीन पर थिएटर तालियों से गूंज उठता है।'

इतना ही नहीं, रमेश बाला ने पूरी फिल्म देखने के बाद एक और ट्वीट कर फिल्म को 5 में से 3.25 स्टार दिए। और फिल्म के बारे में बताया कि, 'काला एक धमाकेदार फिल्म है। रजनीकांत और नाना पाटेकर ने फिल्म में कमाल का काम किया है।' फिल्म की कहानी की बात करें तो मूवी में मुंबई के धारावी बस्ती पर आधारित है। इसमें रजनीकांत काला नाम के शख्स का किरदार निभा रहे हैं। बस्ती के लोग उसे मान-सम्मान देते रहे हैं। वहीं, नाना पाटेकर धारावी की जमीन चाहते हैं। दोनों के बीच भिड़त भी दिखाई जाती है। रजनीकांत फुल एक्शन मोड में नजर आ रहे हैं। 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें