Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Rajeev Sen Reaction on Sister Sushmita Sen Affair with Lalit Modi and Own Personal Life Controversy - Entertainment News India

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी, ललित मोदी संग बहन के रिश्ते पर कही ये बात

Rajeev Sen Reaction on Sister Sushmita Sen Affair: राजीव सेन ने अपनी बहन के बारे में कहा, 'मिस्टर ललित मोदी के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद से मेरी बहन के बारे में बहुत कुछ निगेटिव कहा जा चुका है।'

सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने तोड़ी चुप्पी, ललित मोदी संग बहन के रिश्ते पर कही ये बात
Puneet Parashar लाइव हिंदुस्तान, नई दिल्लीTue, 19 July 2022 12:24 PM
हमें फॉलो करें

ललित मोदी के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद से सुष्मिता सेन के बारे में बहुत सी बातें कही जा चुकी हैं। चर्चाओं का बाजार गर्म होता देखकर पहले सुष्मिता सेन और फिर ललित मोदी ने एक सोशल मीडिया पोस्ट करके इस बारे में अपनी चुप्पी तोड़ी। बाद में सुष्मिता सेन के एक्स बॉयफ्रेंड विक्रम भट्ट ने भी इस पूरे मामले को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दी और अब सुष्मिता सेन के भाई राजीव सेन ने भी इस पूरे मामले पर अपना रिएक्शन दिया है।

सुष्मिता सेन के बारे में राजीव ने कही ये बात
अपनी निजी जिंदगी को लेकर पिछले कुछ वक्त से सुर्खियों में बने हुए राजीव सेन ने अपनी बहन के बारे में कहा, 'मिस्टर ललित मोदी के साथ तस्वीरें सामने आने के बाद से मेरी बहन के बारे में बहुत कुछ निगेटिव कहा जा चुका है। मैं बहुत गर्व के साथ कह सकता हूं कि मेरी बहन एक सेल्फ मेड वुमन है। उसे अपनी प्राथमिकताएं पता हैं और वह एक जिम्मेदार मां है। वह बहुत से भारतीयों के लिए एक रोल मॉडल है। ये सारी चीजें उससे कोई नहीं छीन सकता है। जहां तक मेरी बहन के जवाब की बात है तो उसे जो कुछ भी कहना था वो सोशल मीडिया के जरिए कह चुकी है।'

मुश्किल में है राजीव और चारू असोपा की शादी
बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन की तरह उनके भाई राजीव सेन भी हाल ही में अपनी निजी जिंदगी को लेकर सुर्खियों में रहे हैं। तीन साल पहले हुई राजीव और चारू की शादी पिछले दिनों मुश्किल दौर से गुजरती नजर आई। जहां राजीव ने चारू असोपा पर सच छिपाने और अपनी पहली शादी के बारे में नहीं बताने का आरोप लगाया वहीं एक्ट्रेस ने कहा कि राजीव को न सिर्फ उनकी पिछली शादी के बारे में सब कुछ पता था बल्कि उन्होंने जिंदगी में आगे बढ़ने का फैसला लेने के लिए उनकी तारीफ भी की थी।

उधर बहन और इधर भाई की पर्सनल लाइफ के चर्चे
चारू और राजीव के बीच बढ़े मनमुटाव के बाद खबरें आई थीं कि सुष्मिता सेन ने अपने भाई की बजाए चारू असोपा को सपोर्ट किया था। खबर ये भी थी कि सुष्मिता सेन ने अपने भाई राजीव को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था। जब राजीव से इस पूरे मामले के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, 'ऐसा सिर्फ मीडिया में आया था कि मेरी बहन ने मुझे इंस्टा पर अनफॉलो कर दिया है।'

राजीव सेन ने बताया क्या है मामले का सच
राजीव सेन ने सफाई देते हुए कहा, 'सच ये है कि उसने मुझे कभी भी इंस्टाग्राम पर फॉलो किया ही नहीं किया था। तो इस खबर ने मेरा दिमाग खराब कर दिया था और सच सामने आना जरूरी था।' TOI के साथ बातचीत में राजीव सेन ने बताया, 'दूसरी जरूरी बात ये है कि वो मुझे सिर्फ ट्विटर पर फॉलो कर रही है और वो भी बहुत लंबे वक्त से। और क्योंकि मेरी बहन चारू को इंस्टा पर फॉलो कर रही है तो कहा गया कि वह उन्हें सपोर्ट कर रही हैं।'

'विक्टिम कार्ड खेलने में महारथी है मेरी बीवी'
राजीव सेन ने इस पूरे मामले पर बताया कि मैं बस इतना ही कह सकता हूं कि मेरी बहन में इतनी समझ है कि कब और कहां पर स्टैंड लेना है। और अभी तक तो सभी समझ गए हैं कि मेरी पत्नी कितनी मासूम है, क्योंकि उसने विक्टिम कार्ड खेलने में महारथ हासिल कर ली है। सुष्मिता ने चारू को इंस्टा पर फॉलो क्यों किया ये सवाल पूछने पर राजीव जवाब देना टाल गए।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें