राहुल वैद्य गर्लफ्रेंड दिशा परमार के साथ शुक्रवार को होलीडे मनाने के लिए रवाना हुए हैं। इसकी जानकारी राहुल ने सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर फैन्स को दी। राहुल ने एक फोटो शेयर की, जिसमें वह दिशा परमार के साथ नजर आए। लेकिन इस दौरान राहुल वैद्य के आउटफिट ने यूजर्स का ध्यान खींच लिया।
राहुल वैद्य ने गर्लफ्रेंड दिशा के साथ अपनी एक फोटो शेयर करते हुए ट्वीट किया, ''चलो ले चले तुम्हें, तारों के शहर में। कुछ दिनों के लिए मुंबई से दूर अपनी क्वीन के साथ समय बिताने के लिए जा रहा हूं।'' तस्वीर में राहुल ने जो स्वेटशर्ट पहनी है वैसी ही स्वेटशर्ट रुबीना दिलैक 'बिग बॉस 14' में पहने नजर आई थीं। ऐसे में यूजर्स ने राहुल के मजे लेने लगे।
पवित्रा पूनिया को एयरपोर्ट पर अकेला देख फोटोग्राफर ने पूछा- खान साहब कहा हैं? मिला यह जवाब
Feeling bad for Disha 😞 with 24 others !!#RubinaDilaik matlab obsession Dekh re ho 😮🤡 pic.twitter.com/FHplXiEpqb
— 𝓜𝓾𝓼𝓴𝓪𝓷 🍸#ℛ𝓊𝒷𝒾𝓃𝒶𝒟𝒾𝓁𝒶𝒾𝓀 ♡ (@Muskannxoxoo) February 26, 2021
एक यूजर ने लिखा, 'दिशा के लिए बुरा लग रहा है। मतलब ओबसेशन देख रहे हो।' दूसरे यूजर ने लिखा, 'वो सब तो ठीक है पर तुमने रुबीना से हूडी उधार ली है या चुराई है? जल्दी वापस कर देना।'
Vo sab to theek hai...
— ☆𝕹𝖎𝖍𝖆𝖗𝖎𝐤𝔞🐬 (@bosslady_rubina) February 26, 2021
Par tumne Rubina se hoodie udhaar li hai ya churaai hai ?
Jaldi vapas kar dena😂#RubinaDilaik
टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए एक इंटरव्यू में बात करते हुए राहुल वैद्य ने कहा, 'जब मैं बिग बॉस के घर के अंदर था, तो मैंने हर एक रिलेशन और इमोशन को समझा। मैं कभी नहीं भूल सकता, मैंने जो भी जैसा भी इस घर के हर एक सदस्य के साथ महसूस किया। मैंने तब ही महसूस किया कि मेरे जीवन में एक और ऐसा शख्स भी है, जो मेरे लिए बहुत खास हैं। जो दिशा हैं, मैं उनसे शादी करना चाहता हूं, इसलिए मैंने नेशनल टीवी पर उन्हें प्रपोज कर दिया।'
Oh !! Look we have a official " COPY CAT @rahulvaidya23. He's obsessed and his actions speak for themself. 😭🙄 #RubinaDilaik @RubiDilaik pic.twitter.com/t6JtqMm1Q1
— Farah💫 (@fairy__fk) February 26, 2021
राहुल ने आगे कहा, ' मुझे याद है कि दिशा ने एक बार मुझसे कहा था कि मैं चाहती हूं, जब भी मुझे कोई प्रपोज करे तो वह काफी ग्रैंड हो, हालांकि यह तो शायद उन्होंने भी नहीं सोचा होगा कि यह प्रपोजल इतना ग्रैंड हो जाएगा।' याद दिला दें कि इससे पहले राहुल की मां गीता वैद्य ने एक इंटरव्यू में कहा था, 'हमारी कोशिश है कि जून में शादी हो, हालांकि अगर दिशा चाहें तो हम दिसंबर में भी शादी कर सकते हैं।'
राजीव सेन ने पत्नी चारू असोपा को दी जन्मदिन की बधाई, कहा- हैप्पी बर्थडे मेरी जान
शादी के बारे में राहुल ने कहा,' अगर मेरी मां चाहती हैं कि शादी जून में हो, तो हम जरूर जून में ही शादी करना चाहेंगे। वहीं, इसके अलावा भी अगर कोई बात होगी तो दिशा के साथ ही हम सभी इस बारे में बात करेंगे।'