'बिग बॉस-14' कंटेस्टेंट राहुल वैद्य ने शो में अपनी गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस दिशा परमार को प्रपोज किया था। अब एक ताजा इंटरव्यू में राहुल की मां ने अपने बेटे के प्रपोजल पर रिएक्ट किया है। राहुल की मां ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि राहुल और दिशा के बीच दोस्ती से कुछ ज्यादा है।
पिंकविला से बातचीत में राहुल की मां ने कहा, 'मैं खुद बहुत शॉक्ड थी। अचानक से उसने प्रपोज कर दिया। दरअसल, दिशा गणपति फेस्टिवल के दौरान बीते साल हमारे घर आई थी। वह राहुल के अन्य दोस्तों के साथ आई थी। वह सुंदर है और मुझे पसंद है। राहुल ने मुझे कभी बताया नहीं कि उनके बीच दोस्ती से ज्यादा है। मुझे लगता रहा कि वह राहुल के अन्य दोस्तों की तरह ही आती है। लेकिन मुझे लगता है कि बिग बॉस हाउस में जाने के बाद उसने रिलेशनशिप में महसूस किया होगा। तभी उसने (राहुल) प्रपोज किया होगा।'
क्या वह इस रिश्ते को स्वीकारेगी? सवाल के जवाब में राहुल की मां ने कहा, 'मैं रिलेशनशिप से ओके हूं। लेकिन मुझे राहुल के वापस आने के बाद बात करनी है। मुझे दिशा पसंद है।' उन्होंने आगे कहा, 'मुझे लगता है कि राहुल जीत के हकदार हैं क्योंकि उन्होंने बिना किसी सपोर्ट के शो में आगे बढ़े हैं। राहुल के अलावा मुझे लगता है कि एजाज खान। लेकिन मैं अभी तक उनकी पर्सनालिटी को समझ नहीं पाई हूं लेकिन वह टास्क अच्छे से खेलते हैं।'
कैटरीना कैफ ने खुद को बताया 'अनाड़ी', एक्ट्रेस का सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा ये फनी वीडियो
शो में बेटे के गेम प्लान के बारे में बात करते हुए राहुल की मां ने कहा, 'मैं बिग बॉस हाउस में उसे देखकर बहुत खुश हूं। वह बहुत अच्छी तरह से खेल रहे हैं। मुझे अच्छा लग रहा है कि वह अपनी मैच्युरिटी टास्क में दिखाते हैं। सबसे अच्छी बात यह है कि उन्होंने शो के लिए अपने उसूलों के साथ समझौता नहीं किया है।' राहुल की मां को लगता है कि उनका बेटा शो में बिना किसी सपोर्ट के सबसे अच्छा कर रहा है।