Rahul Disha Baby Girl: राहुल वैद्य के बर्थडे के दिन अस्पताल से डिस्चार्ज हुईं दिशा, बेटी को सीने से लगाए नजर आए पापा
दिशा परमार और राहुल वैद्य की बेटी का जन्म 20 सितंबर को हुआ था। बेटी के जन्म के बाद राहुल ने एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी थी। वहीं आज दिशा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर जा रही हैं।

Disha Parmar and Rahul Vaidya: बिग बॉस के फेमस कपल दिशा परमार और सिंगर राहुल वैद्य के घर इस वक्त खुशियों का माहौल है। टीवी का ये चहेता कपल पेरेंट्स बन चुके हैं। उनके घर एक बेटी ने जन्म लिया है। आज राहुल वैद्य का बर्थडे है और खास मौके पर वह अपनी नन्ही परी को घर लेकर जा रहे हैं। दरअसल, दिशा परमार हॉस्पिटल से डिस्चार्ज होकर अपने घर जा रही हैं। इस दौरान न्यूली पेरेंट्स को अस्पताल के बाहर स्पॉट किया, जहां राहुल ने पैपराजी के सामने अपनी खुशी जाहिर की।
हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हुईं दिशा
दिशा परमार शनिवार को हॉस्पिटल से डिस्चार्ज हो गई हैं। उन्हें अस्पताल के बाहर स्पॉट किया गया। इस दौरान न्यूली पेरेंट्स के चेहरे पर बेटी के जन्म की खुशी साफ देखी जा सकती है। दोनों खुशी से फूले नहीं समा रहे थे। पापा राहुल अपनी नन्ही परी को सीने से लगाए उसे प्यार से निहारते दिखे। वीडियो में दिशा लाइट पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं तो उनके पति राहुल ने स्काई ब्लू कलर की टी-शर्ट और जींस पहनी हुई है।
बेहद खास है आज का दिन
राहुल वैद्य के लिए आज का दिन बेहद खास है। आज राहुल का जन्मदिन है और इस खास दिन पर वह अपनी बेटी को घर लेकर जा रहे हैं। उन्होंने पैपराजी से कहा, 'गणेश चतुर्थी के दिन लक्ष्मी जी हमारे घर आई हैं। आज मेरा बर्थडे और बर्थडे दिन मेरी बच्ची और मेरी पत्नी घर जा रही हैं। इससे अच्छा बर्थडे गिफ्ट शायद ही किसी को मिल सकता है। थैंक यू भगवान, थैंक यू दिशा और थैंक यू आप सभी लोगों को। मेरे बच्ची को बहुत आशीर्वाद दीजिए।'
20 सितंबर को हुआ था बेटी का जन्म
बता दें कि दिशा परमार और राहुल वैद्य की बेटी का जन्म 20 सितंबर को हुआ था। बेटी के जन्म के बाद राहुल ने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर कर फैंस को खुशखबरी दी थी कि उनके घर में लक्ष्मी ने जन्म लिया है। पोस्ट में राहुल ने लिखा था, 'हमें एक बच्ची का आशीर्वाद मिला है! मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और बिल्कुल ठीक हैं!' इसके बाद सोशल मीडिया पर फैंस और स्टार्स उन्हें ढेर सारी बधाई दी थी।
