फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsRaghav Chadha Share Romantic And Unseen Photos Of Wife Parineeti Chopra Birthday After Wedding Pics Goes Viral

शादी के बाद परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर राघव चड्ढा ने लुटाया प्यार, कहा- 'तुमने मेरे जीवन को रोशन कर दिया...'

राघव चड्ढा ने पत्नी परिणीति चोपड़ा के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में विश किया। राघव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति संग अपनी कई सारी अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं।

शादी के बाद परिणीति चोपड़ा के बर्थडे पर राघव चड्ढा ने लुटाया प्यार, कहा- 'तुमने मेरे जीवन को रोशन कर दिया...'
Priti Kushwahaलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीSun, 22 Oct 2023 05:45 PM
ऐप पर पढ़ें

Parineeti Chopra Birthday: बॉलीवुड एक्ट्रेस परिणीति चोपड़ा आज यानी 22 अक्टूबर को अपना 35वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं। परिणीति के लिए उनका इस बार का जन्मदिन बेहद खास है। शादी के बाद परिणीति का ये पहला बर्थडे है। इस खास मौके पर एक्ट्रेस को उनके परिवार वाले और  खास दोस्तों ने ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। ऐसे में अब राघव चड्ढा ने अपनी पत्नी परिणीति को विश किया है। राघव ने परिणीति संग अपनी कई खूबसूरत और अनसीन रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं। 

परिणीति के जन्मदिन पर राघव ने 
राघव चड्ढा ने पत्नी परिणीति चोपड़ा के जन्मदिन पर उन्हें खास अंदाज में विश किया। राघव ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर परिणीति संग अपनी कई सारी अनसीन तस्वीरें शेयर की हैं। इन तस्वीरों में परिणीति और राघव रोमांटिक होते नजर आ रहे हैं। पहली तस्वीर में राघव और परिणीति एक छाते के नीचे दिख रहे हैं। दूसरे तस्वीर में परी की सिंगल की है। वहीं, तस्वीरों में मिस्टर और मिसेज चड्ढा रोमांटिक अंदाज में दिख रहे हैं। तस्वीरों को सोशल मीडिया पर काफी पसंद कर रहे हैं।

फोटोज के साथ कैप्शन में लिखी दिल की बात
इन तस्वीरों के साथ कैप्शन में राघव ने परिणीति के लिए अपने दिल की लिखी है। राघव ने कैप्शन में लिखा, 'तुम एक सुपरस्टार की तरह मेरे जीवन को रोशन कर देती हो, 'पारू'! आपकी बस एक मुस्कान मेरी चैलेंजिंग लाइफ को जीने का हौसला देती है। आज के इस खास दिन को मैं एक अद्भुत महिला के साथ मनाना चाहता हूं। आप मेरी दुनिया में बहुत सारी खुशियां लाते हो…। ये हमारे पहले साल का खूबसूरत पल है। उम्मीद करता हूं अब हम पहले से ज्यादा खुशी, प्यार और यादगार पल एक साथ बिताने वाले हैं। जन्मदिन मुबारक हो वाइफ।' राघव के इस प्यार भरे पोस्ट को सोशल मीडिया पर खूब पसंद किया जा रहा है। इस पर कमेंट कर यूजर्स परी को ढेर सारी बधाई दे रहे हैं। 

विधानसभा चुनाव 2023 के सारे अपड्टेस LIVE यहां पढ़े