Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Raanjhanaa dialogues starrer Sonam Kapoor Zeeshan Ayyub Dhanush Swara Bhaskar

धनुष और सोनम कपूर की 'रांझणा' को पूरे हुए 8 साल, आज भी दर्शकों की जुबां पर हैं ये 10 डायलॉग्स

कोविड काल से पहले हर शुक्रवार को सिनेमाघर में कम से एक फिल्म रिलीज होती ही थी। कुछ फिल्में फ्लॉप होतीं, कुछ हिट और कुछ ऐसी जो सिनेमा के सुनहरे इतिहास में दर्ज हो गईं। ऐसी ही एक फिल्म 21 जून 2013 को...

धनुष और सोनम कपूर की 'रांझणा' को पूरे हुए 8 साल, आज भी दर्शकों की जुबां पर हैं ये 10 डायलॉग्स
Avinash Singh Pal हिन्दुस्तान, मुंबईMon, 21 June 2021 07:02 PM
हमें फॉलो करें

कोविड काल से पहले हर शुक्रवार को सिनेमाघर में कम से एक फिल्म रिलीज होती ही थी। कुछ फिल्में फ्लॉप होतीं, कुछ हिट और कुछ ऐसी जो सिनेमा के सुनहरे इतिहास में दर्ज हो गईं। ऐसी ही एक फिल्म 21 जून 2013 को रिलीज हुई थी, जिसका नाम रांझणा (Raanjhanaa) है।

धनुष (Dhanush), सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और मोहम्मद जीशान अय्यूब (Mohd Zeeshan Ayyub) स्टारर रांझणा की रिलीज को 8 साल पूरे हो चुके हैं। आनंद एल राय निर्देशित रांझणा का नाम उन हिट फिल्मों में शुमार है, जिसके डायलॉग्स से लेकर म्यूजिक भी सुपरहिट हुए। रांझणा के न सिर्फ गाने बल्कि डायलॉग्स आज भी फैन्स पसंद करते हैं। ऐसे में एक नजर रांझणा के उन चुनिंदा डायलॉग्स पर जो आज भी दर्शकों की जुबान पर रहते हैं।

  • मोहल्ले के लड़कों का प्यार अक्सर डॉक्टर और इंजीनियर उठाकर ले जाते हैं।
     
  • अबे प्यार नहीं हुआ, यूपीएससी की एग्जाम हो गया... दस साल से क्लीयर ही नहीं हो रहा है।
     
  • नमाज में वो थी और दुआ हमारी कुबूल हो रही थी।

     
  • तुमसे प्यार करना मेरा टैलेंट है, इसमें तुम्हारा कोई हाथ नहीं है।
     
  • बहुत खूबसूरत है यार... मतलब कटरीना कैफ भी फेल है।
     
  • लड़की और रॉकेट इंसान को कहीं भी ले जा सकते हैं।
     
  • सॉरी तो मैंने अपने बाप तक को नहीं बोला, जब मेरी गलती थी और अब तो न मेरी गलती है और न आप मेरे बाप हैं।
     
  • दो टाइप के लीडर होते हैं एक वो, जो सरकार गिराकर खुश होते हैं और दूसरे वो, जो सरकार बना के खुश होते हैं।
     
  • विटामिन इनसे खाओ और आशिकी हमसे लड़ाओ..।
     
  • हम खून बहाएं और तुम आसूं बहाओ.... आशिकी न हो गई, लाठीचॉर्ज हो गया।
     

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें