फोटो गैलरी

अगला लेख

अगली खबर पढ़ने के लिए यहाँ टैप करें

हिंदी न्यूज़ मनोरंजन‘3 इडियट्स’ के लिए माधवन का ऑडिशन वायरल, फैन्स बोले- केवल वही बन सकते थे फरहान

‘3 इडियट्स’ के लिए माधवन का ऑडिशन वायरल, फैन्स बोले- केवल वही बन सकते थे फरहान

R Madhavan Audition: आर माधवन ने 3 इडियट्स के लिए ऑडिशन दिया था। अब इस वीडियो को प्रोडक्शन कंपनी ने शेयर किया जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। फैन्स माधवन की एक्टिंग की तारीफ कर रहे हैं।

‘3 इडियट्स’ के लिए माधवन का ऑडिशन वायरल, फैन्स बोले- केवल वही बन सकते थे फरहान
Shrilataलाइव हिंदुस्तान,मुंबईSun, 05 Feb 2023 04:42 PM

इस खबर को सुनें

0:00
/
ऐप पर पढ़ें

‘3 इडियट्स‘ को आए हुए 14 साल बीत गए हैं लेकिन आज भी हर एक किरदार दर्शकों के जेहन में हैं। फिल्म तीन दोस्तों रैंचो, राजू और फरहान पर बनी थी। कॉलेज की पढ़ाई और फिर करियर के चुनाव की कहानी बताती इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर सफलता के झंडे गाड़ दिए। एक बेहतरीन कहानी के साथ-साथ फिल्म एक मैसेज भी देती है। फिल्म ने जीवन जीने का एक मंत्र दिया ‘ऑल इज वेल‘ जो हर किसी की जुबां पर चढ़ गया। हाल ही में विधु विनोद चोपड़ा फिल्म्स ने आर माधवन के ऑडिशन का एक वीडियो शेयर किया जो सोशल मीडिया पर अब वायरल हो गया है।

फरहान कुरैशी ने बोले फिल्म के डायलॉग
‘3 इडियट्स‘ को विधु विनोद चोपड़ा ने प्रोड्यूस किया। माधवन ने फिल्म में फरहान कुरैशी का रोल किया था। वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, ‘माधवन का 3 इडियट्स का ऑडिशन इस बात का सबूत है कि फरहान कुरैशी का रोल उनके लए ही था। क्या आपने डायलॉग नोटिस किया जो फाइनल कट तक नहीं पहुंचा?

फैन्स ने की तारीफ
फैन्स माधवन की एक्टिंग की जमकर तारीफ कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा, ‘कमाल के एक्टर, कमाल का एक्सप्रेशन, बॉलीवुड उनके तरह कलाकार को डिजर्व नहीं करता।‘ एक ने लिखा, ‘फिल्म का यह बेस्ट सीन है। मैडी इस देश के बेहतरीन एक्टर्स में से हैं।‘ एक ने कहा, ‘माधवन को ऑडिशन की जरूरत नहीं थी। फरहान का किरदार तो उनके लिए ही था।‘

 

ओटीटी प्रोजेक्ट में दिखेंगे माधवन
माधवन की पिछली फिल्म ‘रॉकेट्री: द नाम्बी इफेक्ट‘ थी। फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या ने कैमियो रोल किय था। इसके अलावा पह ओटीटी पर ‘धोखा: राउंड द कॉर्नर‘ में नजर आए थे। माधवन इस साल यशराज फिल्म के पहले ओटीटी प्रोजेक्ट ‘द रेलवे मैन‘ में दिखेंगे। इसमें उनके अलावा केके मेनन, दिव्येंदु शर्मा और बाबिल खान हैं। यह फिल्म भोपाल स्टेशन के रेलवे कर्मचारियों पर आधारित है।  
 

लेटेस्ट Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan AppLive Hindustan App डाउनलोड करें।