फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsPushpa The Rule Box Office Allu Arjun Movie Will Give Goosebumps Entertainment News India

Pushpa 2 Movie: रोंगटे खड़े कर देगी पुष्पा-2 की कहानी, कंपोजर बोले- कुर्सी से खड़े हो जाएंगे लोग

सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म पुष्पा - द राइज ब्लॉकबस्टर हिट रही थी, लेकिन जितनी इस फिल्म की कुल कमाई रही थी उससे कहीं ज्यादा अब फिल्म के पार्ट 2 का बजट है। लेकिन क्या यह अपनी लागत निकाल पाएगी?

Pushpa 2 Movie: रोंगटे खड़े कर देगी पुष्पा-2 की कहानी, कंपोजर बोले- कुर्सी से खड़े हो जाएंगे लोग
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीMon, 20 Nov 2023 08:31 PM
ऐप पर पढ़ें

अल्लू अर्जुन और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म 'पुष्पा द राइज' ब्लॉकबस्टर हिट रही थी। अल्लू अर्जुन के स्टाइल से लेकर फिल्म के गानों तक सब कुछ बहुत सुपरहिट रहा और अब दर्शकों को इस फिल्म के पार्ट-2 का इंतजार है। फिल्म का सीक्वल 'पुष्पा द रूल' 15 अगस्त 2024 को रिलीज होने जा रही है। फिल्म की रिलीज में अभी थोड़ा वक्त है लेकिन इसी बीच 'पुष्पा-2' के म्यूजिक कंपोजर देवी श्री प्रसाद ने फिल्म से जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें रिवील की हैं।

इस तरह लिखा गया है स्क्रीन प्ले
देवी श्री प्रसाद ने बताया कि फिल्म 'पुष्पा द राइज' के सीन और इसका स्क्रीनप्ले इस तरह लिखा गया है कि दर्शक एक्साइटमेंट में अपनी कुर्सियों पर से खड़े होते नजर आएंगे। उन्होंने बताया कि फिल्म दर्शकों को हैरान करके रख देगी।

रोंगटे खड़े कर देगा फिल्म के सीन
पुष्पा-2 का म्यूजिक तैयार करने वाले देवी ने बताया कि जिस तरह से फिल्म के सीन और इसकी कहानी दर्शकों के सामने खुलेगी वो रोंगटे खड़े कर देने वाला है। साथ ही जिस तरह का म्यूजिक फिल्म में जोड़ा गया है वो इस एक्सपीरियंस को कई गुना बढ़ा देता है।

दिल जीतेगा अल्लू अर्जुन का अंदाज
मालूम हो कि 'पुष्पा - द रूल' साल 2024 की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में शुमार है। बता दें कि रिलीज डेट का ऐलान करते हुए मेकर्स ने हाल ही में फिल्म का नया पोस्टर रिलीज किया है। पोस्टर में सिर्फ अल्लू अर्जुन का देसी गैंग्सटर वाला अंदाज दिखाया गया है।

शॉकिंग है 'पुष्पा द रूल' का बजट
बात करें फिल्म के पार्ट वन की कमाई के बारे में तो 'पुष्पा - द राइज' की कमाई 373 करोड़ रुपये के लगभग रहा था। बात करें फिल्म के पार्ट-2 की तो इसका बजट ही 500 करोड़ रुपये से ज्यादा है।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें