‘पुष्पा’ फेम रश्मिका मंदाना ने ‘सामी सामी’ पर डांस करने से किया मना, बताई वजह
'पुष्पा' का हिट गाना ‘सामी सामी‘ सुनते ही रश्मिका मंदाना के डांस स्टेप्स याद आने लगते हैं। ट्विटर पर जब एक फैन ने गाने पर उनके साथ में डांस करने की गुजारिश की तो उन्होंने मना कर दिया।

‘पुष्पा‘ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना अब नेशनल क्रश बन चुकी हैं। ‘पुष्पा‘ में उनका गाना ‘सामी सामी‘ सुपरहिट रहा। जिसके बाद अवॉर्ड फंक्शन से लेकर इवेंट तक में रश्मिका इस गाने पर थिरकती दिखीं। ‘सामी सामी‘ सुनते ही उनके डांस स्टेप्स याद आने लगते हैं। रश्मिका जब भी इस गाने पर डांस करती हैं पूरा समां बांध देती हैं। हालांकि ट्विटर पर जब एक फैन ने उनके साथ ‘सामी सामी‘ पर डांस करने की गुजारिश की तो उन्होंने मना कर दिया। उन्होंने इसके पीछे की वजह भी उन्होंने बताई।
फैन को दिया जवाब
रश्मिका के फैन ने ट्विटर पर उनसे गुजारिश की थी कि क्या वो उनके साथ ‘सामी सामी‘ पर डांस करेंगी। फैन को जवाब देते हुए रश्मिका ने कहा, ‘मैंने सामी सामी पर कई बार डांस स्टेप्स किए हैं। अब मुझे ऐसा लगता है कि अगर मैंने इस पर और डांस किया तो बुढ़ापे में मुझे बैक की समस्या हो जाएगी। क्या आप मुझे परेशान देखना चाहते हैं? चलिए जब हम मिलेंगे तो किसी दूसरे गाने पर डांस करेंगे।‘
फैन को किया गया रश्मिका का यह ट्वीट वायरल हो गया है। खबर लिखे जाने तक इसे 80 हजार से ज्यादा लोगों ने देखा।
इन फिल्मों में दिखेंगी रश्मिका
रश्मिका इस वक्त ‘पुष्पा 2’ पर फोकस कर रही हैं। फिल्म में वह श्रीवल्ली के रोल में हैं। वहीं अल्लू अर्जुन ने पुष्पा राज का किरदार निभाया है। ‘पुष्पा 2‘ का टीजर 8 अप्रैल को अल्लू अर्जुन के जन्मदिन पर रिलीज किया जाएगा। टीजर 3 मिनट लंबा होगा जिसमें अल्लू अर्जुन एक्शन सीन करते दिखेंगे। फिल्म का बड़ा हिस्सा विशाखापट्टनम में शूट किया गया है
‘पुष्पा 2’ के अलावा रश्मिका बॉलीवुड में फिल्म ‘एनिमल’ में दिखेंगी। वह इसमें रणबीर कपूर के अपोजिट हैं।