पुलवामा के आतंकी हमले (Pulwama Attack) से बॉलीवुड को तगड़ा झटका लगा है। जहां सेलेब लगातार इस हमले की निंदा कर रहे हैं वहीं शहीदों को श्रद्धांजलि देने का सिलसिला भी लगातार जारी है। इसी कड़ी में एक्टर वरुण धवन और श्रद्धा कपूर ने अपनी अपकमिंग फिल्म 'स्ट्रीट डांसर' के सेट पर भी फिल्म की पूरी टीम के साथ कुछ मिनटों का शोक रखा और शहीदों की आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना की। इस मूमेंट को वहां मौजूद कुछ लोगों ने अपने कैमरे पर कैद कर लिया और ये तस्वीरें अब वायरल हो रही है। इस फोटो में सभी आंखें बंद करके प्रार्थना करते हुए दिख रहे हैं।
पुलवामा अटैक: जानें क्यों बॉलीवुड पर फूटा सोनू निगम का गुस्सा, VIDEO में ऐसे सुनाई खरीखोटी

पुलवामा अटैक: हमले में शहीद 40 जवानों के परिवार वालों को 5 लाख रुपये देंगे अमिताभ बच्चन
वरुण का इमोशनल मैसेज...
इससे पहले भी वरुण धवन ने तिरंगे में लिपटे हुए जवानों की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा था- Jai hind. I never believed in violence but for too long our soldiers have suffered because they have cowards as enemies now we must reply terrorism has become a business today our soldiers deserve better from us we cannot allow these businessmen of hate to spread their agenda any longer.
पुलवामा अटैक: कपिल के शो में सिद्धू की जगह लेने पर अर्चना पूरन सिंह ने दिया ये बयान
बता दें कि सिने ब्लिट्स ऑनलाइन की एक रिपोर्ट के मुताबिक फेडरेशन ऑफ वेस्टर्न इंडिया सिने इम्पलॉइज (एफडब्लूआईसीई) यानी कि सभी सिने कर्मियों की एक संस्था ने तय किया है कि रविवार 17 फरवरी को बॉलीवुड शहीदों की याद में और इस आतंकी घटना के निंदा करते हुए ब्लैक डे मनाएगा। इसके तहत दोपहर 2-4 के बीच काम नहीं किया जाएगा और एक प्रेयर मीट रखी जाएगी।