Propose Day Songs: प्यार के इजहार के लिए नहीं मिल रहे अल्फाज, भेज दें ये गाने
Propose Day Bollywood Songs: वैलेंटाइन्स वीक शुरू हो चुका है। 8 तारीख को प्रपोज डे है।अगर आप भी उन लोगों में से हैं जो अपने दिल की बात 'उन' तक पहुंचाने के लिए अच्छे शब्द ढूंढ़ रहे हैं तो ये गाने देखें

इस खबर को सुनें
किसी से अपने दिल की बात कहना आसान नहीं होता। इसलिए अक्सर लोग खास दिन की तलाश में रहते हैं। वैलेंटाइंस वीक एक ऐसा ही मौका है। इसमें प्रपोज डे पर आप अपने दिल की बात का इजहार कर सकते हैं। मुश्किल तब आती है जब आपको समझ नहीं आता कि सामने वाले तक अपने दिल की बात कैसे पहुंचाई जाए। लोग गूगल पर अच्छे कोट्स और शायरी खोजते हैं। अगर आपके सामने भी नर्वसनेस है तो बॉलीवुड के गाने बेस्ट हैं। यहां कुछ नए-पुराने नगमे हैं जिन्हें आप अपनी सिचुएशन के हिसाब से चुन सकते हैं।
यूं ही तुम मुझसे बात करती हो...
सच्चा झूठा फिल्म का गाना 'यूं ही तुम मुझसे बात करती हो' आपके दिल की बाद उन तक पहुंचाने का काम कर सकता है। इसे लता मंगेशकर और मोहम्मद रफी ने गाया है।
कभी-कभी मेरे दिल में खयाल आता है
हमें तुमसे प्यार है कितना
मिलो न तुम तो हम घबराएं
रूठ न जाना तुमसे कहूं तो
कुछ तुम सोचो, कुछ हम सोचें
मेरे रंग में रंगने वाली...