Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़priyanka chopra alerted by police in london for flouting covid rules by visit salon

लंदन में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोपों पर प्रियंका चोपड़ा ने दी सफाई, जानें क्या कहा

लंदन के एक सलून में विजिट कर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने की खबरों को लेकर प्रियंका चोपड़ा की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रियंका चोपड़ा की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह अपनी आने वाली फिल्म...

लंदन में कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने के आरोपों पर प्रियंका चोपड़ा ने दी सफाई, जानें क्या कहा
Surya Prakash हिन्दुस्तान , लंदनFri, 8 Jan 2021 11:03 AM
हमें फॉलो करें

लंदन के एक सलून में विजिट कर कोरोना प्रोटोकॉल तोड़ने की खबरों को लेकर प्रियंका चोपड़ा की प्रतिक्रिया सामने आई है। प्रियंका चोपड़ा की टीम की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि वह अपनी आने वाली फिल्म Text For You के रोल के लिए हेयर कलर कराने के लिए पहुंची थीं। इसके लिए उन्होंने सरकारी नियमों के मुताबिक परमिशन भी ली थी और उन्होंने प्रोटोकॉल का पूरी तरह से पालन किया था। फिलहाल वह लंदन में ही अपनी आगामी फिल्म  Text For You की शूटिंग कर रही हैं।

ब्रिटिश अखबार डेली मेल की वेबसाइट के मुताबिक प्रियंका चोपड़ा अपनी मधु चोपड़ा के साथ सलून गई थीं। उनके साथ सिलेब्रिटी स्टाइलिस्ट जोश वुड भी मौजूद थे। मामले की जानकारी मिलने पर पुलिस भी सलून पहुंच गई और मालिक को मौखिक रूप से कोरोना प्रोटोकॉल के बारे में बताया। हालांकि कोई फाइन नहीं लगाया गया है।

ब्रिटेन में फिलहाल पूरी तरह से लॉकडाउन लगा हुआ है और फरवरी के मध्य तक ऐसी स्थिति रहने वाली हैं। इस बीच सलून और स्पा को भी खोलने की अनुमति नहीं है। कोरोना के नए स्ट्रेन के चलते ब्रिटेन में लॉकडाउन को एक बार फिर से लागू करने का फैसला लिया गया है। यहां तक कि इसके चलते ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन ने रिपब्लिक डे के मौके पर भारत आने से भी इनकार किया है। 

रिपोर्ट के मुताबिक मेट्रोपोलिटन पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, 'पुलिस को बुधवार को 17:40 पर यह जानकारी मिली थी कि लैंसडाउन म्यूज में कोरोना के नियमों का उल्लंघन हुआ है। इसके बाद पुलिस ने सलून के मालिक को मौखिक रूप से चेतावनी दी है और बताया है कि कोरोना के नियमों का पूरी तरह से पालन किया जाना चाहिए। हालांकि उन पर किसी तरह की पेनल्टी नहीं लगाई गई है।' 

फिल्म की शूटिंग इस महीने के अंत तक समाप्त हो जानी है। प्रोडक्शन टीम सभी मेंबर्स के अमेरिका वापसी की तैयारी कर रही है। Text For You फिल्म का डायरेक्शन जिम स्टाउस कर रहे हैं। यह फिल्म एक युवा महिला पर आधारित है, जिसके मंगेतर की कार एक्सिडेंट में मौत हो गई है। इसके बाद भी उसे अपने मंगेतर के पुराने फोन नंबर से दो साल तक रोमांटिक मेसेज आते रहते हैं। इसके बाद जब वह फोन नंबर के नए मालिक से मिलती है तो उससे उसकी बॉन्डिंग हो जाती है।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें