Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Prime Video top 10 Trending Movies Web Show india Bambai Meri Jaan Jailer Satyaprem ki Katha Neeyat The Wheel Of Time Kousalya Supraja Rama Pathaan Made in Heaven HER

Trending: 'पठान' के ये सीन्स तो थिएटर में भी नहीं देखे होंगे,प्राइम वीडियो पर ट्रेंड हो रहीं ये 10 फिल्में/सीरीज

Trending: अमजेन प्राइम वीडियो की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में पठान भी ट्रेंड कर रही है, जिस में वो सीन्स भी हैं, जो थिएटर में भी नहीं थे। बाकी टॉप 10 की लिस्ट में क्या है? देखिए ये रिपोर्ट..

Avinash Singh Pal लाइव हिन्दुस्तान, मुंबईFri, 22 Sep 2023 02:14 PM
share Share
Follow Us on

एक ओर जहां सिनेमाघरों में आज शिल्पा शेट्टी की फिल्म 'सुखी' ने दस्तक दी है तो दूसरी ओर विकी कौशल की फिल्म 'द ग्रेट इंडियन फैमिली' रिलीज हुई। इन सबके अलावा ओटीटी पर भी कंटेंट की भरमार है। वहीं अगर आप ये तय नहीं कर पा रहे हैं कि क्या देखना है तो किसी भी ओटीटी की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट का फायदा आप भी उठा सकते हैं। ऐसे में इस रिपोर्ट में आपको बताते हैं अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 10 ट्रेंडिग लिस्ट...

क्या है प्राइम वीडियो का टॉप 10 ट्रेंडिंग
अमेजन प्राइम वीडियो की टॉप 10 ट्रेंडिंग लिस्ट में बॉलीवुड के साथ ही साउथ और हॉलीवुड भी शामिल है। लिस्ट में पहले नंबर पर अमेजन की ओरिजनल सीरीज बंबई मेरी जान है। वहीं दूसरे नंबर पर रजनीकांत की जेलर। लिस्ट में तीसरे नंबर पर कार्तिक आर्यन- कियारा आडवाणी की सत्यप्रेम की कथा है। बता दें कि लिस्ट में शाहरुख खान की पठान भी शामिल है। खास बात ये है कि प्राइम पर पठान का एक्सटेंडेड वर्जन मौजूद है, यानी थिएटर्स में जो कुछ सीन कट कर दिए गए थे, वो भी प्राइम पर आप देख सकते हैं। देखें टॉप 10 लिस्ट...

1. बंबई मेरी जान  (Bambai Meri Jaan)
2. जेलर (Jailer)
3. सत्यप्रेम की कथा (Satyaprem ki Katha)
4. नीयत (Neeyat)
5. द व्हील ऑफ टाइम (The Wheel Of Time)
6. कौशल्या सुपराजा रामा (Kousalya Supraja Rama)
7. पठान- एक्सटेंडिड वर्जन (Pathaan- Extended Version)
8. मेड इन हेवन (Made in Heaven)
9. 7.11 PM
10. HER (हर)
 

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें