Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pregnant Kareena Kapoor steps out for shopping in mumbai flaunt baby bump video viral

शॉपिंग करने पहुंचीं प्रेग्नेंट करीना कपूर, फ्लोरल टॉप में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वायरल हो रहा वीडियो

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। करीना कपूर को हाल ही में शॉपिंग करते स्पॉट किया गया। वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट...

शॉपिंग करने पहुंचीं प्रेग्नेंट करीना कपूर, फ्लोरल टॉप में फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, वायरल हो रहा वीडियो
Kamta Prasad हिन्दुस्तान, नई दिल्लीThu, 14 Jan 2021 04:35 AM
हमें फॉलो करें

बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों प्रेग्नेंसी पीरियड एंजॉय कर रही हैं। वह जल्द ही दूसरे बच्चे को जन्म देने वाली हैं। करीना कपूर को हाल ही में शॉपिंग करते स्पॉट किया गया। वह अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट करते नजर आईं। उनका मैटरनिटी लुक सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। 

वीडियो में देखा जा सकता है कि करीना अपनी कार से उतरती हैं और शॉप के अंदर एंटर करती हैं। इस दौरान वह फ्लोरल टॉप और प्लाजो पैंट में नजर आईं। इसके साथ ही उन्होंने स्टाइलिश सनग्लासेस पहन रखा था। करीना के इस लुक को बहुत पसंद किया जा रहा है।

हाल ही में करीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट कर जीन्स को मिस करने की बात कही थी। एक्ट्रेस ने अपनी एक थ्रोबैक पिक्चर इंस्टाग्राम पर शेयर की। कैप्शन में उन्होंने लिखा है, 'मैं अब कब जीन्स पहन पाऊंगी?' तस्वीर में करीना येलो स्वेटर और ब्लू जीन्स में नजर आईं।

बता दें कि प्रेग्नेंसी के दौरान भी करीना कपूर लगातार काम करती रही हैं। हाल ही में उन्होंने कई विज्ञापनों की शूटिंग की है। यही नहीं प्रेग्नेंसी के कई महीनों तक उन्होंने फिल्म लाल सिंह चड्ढा की शूटिंग पूरी की थी। इस मूवी में वह आमिर खान के साथ नजर आने वाली हैं। इस फिल्म का निर्देशन 'सीक्रेट सुपरस्टार' फेम डायरेक्टर अद्वैत चंदन कर रहे हैं। यह फिल्म इस साल क्रिसमस के मौके पर रिलीज होगी।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें