ऋचा चड्ढा के गलवान ट्वीट पर अक्षय कुमार के खिलाफ मैदान में उतरे प्रकाश राज, कहा- 'हमारे देश के लिए...'
एक ओर जहां ऋचा के खिलाफ कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया तो कुछ ने एक्ट्रेस के पक्ष में अपनी बात कही। ऐसे में अब प्रकाश राज ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के रिएक्शन पर अपनी बात रखते हुए ट्वीट किया है।

इस खबर को सुनें
बॉलीवुड एक्ट्रेस ऋचा चड्ढा (Richa Chadha) इन दिनों काफी खबरों में बनी हुई हैं। गलवान मुद्दे पर ट्वीट के बाद उन्हें काफी ट्रोल किया गया था और उनके खिलाफ शिकायत भी करवाई गई। मामला गरमाता देख एक्ट्रेस ने माफी मांग ली लेकिन इसके बाद भी मैटर ठंडा होता नहीं दिख रहा है। एक ओर जहां ऋचा के खिलाफ कई सेलेब्स ने रिएक्ट किया तो कुछ ने एक्ट्रेस के पक्ष में अपनी बात कही। ऐसे में अब प्रकाश राज (Prakash Raj) ने अक्षय कुमार (Akshay Kumar) के रिएक्शन पर अपनी बात रखते हुए ट्वीट किया है।
अक्षय के रिएक्शन पर प्रकाश का ट्वीट
प्रकाश राज ने अक्षय कुमार के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, 'आपसे ये उम्मीद नहीं थी अक्षय कुमार... ये कहकर ऋचा चड्ढा, आपसे ज्यादा हमारे देश के लिए ज्यादा प्रासंगिक हैं।' वहीं इससे पहले भी प्रकाश राज ने ऋचा के गलवान ट्वीट पर लिखा था- 'हम आपके साथ हैं ऋचा चड्ढा। हम जानते हैं कि आपके कहने का क्या मतलब था।' याद दिला दें कि ऋचा चड्ढा के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए अक्षय कुमार ने लिखा था, 'यह देखकर दुख होता है। कुछ भी हो हमें कभी अपनी सेना के साथ अहसानफरामोशी नहीं करनी चाहिए। वो हैं तो आज हम हैं।'
क्या था ऋचा का ट्वीट
दरअसल ऋचा ने अपने एक ट्वीट में सेना की उत्तरी कमान के कमांडर लेफ्टिनेंट जनरल उपेंद्र द्विवेदी के बयान पर जवाब दिया था। सैन्य अधिकारी ने अपने बयान में कहा था कि भारतीय सेना पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) पर पुन: नियंत्रण के लिए सरकार के आदेश का इंतजार कर रही है। जिस पर ऋचा ने लिखा था, 'गलवान हाय (नमस्ते) कह रहा है।'इसके बाद अनेक लोगों ने ट्विटर पर अभिनेत्री को आड़े हाथ लिया और उन पर भारतीय सैनिकों की शहादत का मजाक उड़ाने का आरोप लगाया। एक ओर जहां अक्षय कुमार ने ट्विटर पर एक्ट्रेस की क्लास लगाई तो दूसरी ओर निर्देशक अशोक पंडित ने शिकायत दर्ज करवाई।
ऋचा ने मांगी माफी
मामला बढ़ने पर ऋचा चड्ढा ने माफी मांगी और कहा, 'यह मेरी मंशा बिल्कुल नहीं थी, फिर भी जिन तीन शब्दों पर विवाद खड़ा किया जा रहा है, उनसे किसी को चोट पहुंची हो तो मैं खेद जताती हूं और यह भी कहती हूं कि यदि मेरे शब्दों से बिना इरादे के भी फौज में मेरे भाइयों के अंदर ऐसी कोई भावना आई हो तो मुझे दुख है। मेरे नानाजी भी सेना में थे।'ऋचा ने कहा कि उनके नाना भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट कर्नल थे और उन्हें 1965 के भारत-चीन युद्ध के दौरान टांग में गोली लगी थी। एक्ट्रेस बोलीं, 'यह मेरे खून में है। जब एक बेटा देश की सेवा करते हुए शहीद होता है या घायल भी होता है तो पूरा परिवार प्रभावित होता है। यह मेरे लिए भावनात्मक मुद्दा है।'