फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment NewsPrabhas Got Slapped by Crazy Female Fan After Selfies on Airport Entertainment News India

सेल्फी खिंचवाने के बाद फीमेल फैन ने मारा प्रभास को थप्पड़, गाल सहलाते रह गए 'सालार' फेम एक्टर

Prabhas Got Slapped by Female Fan: प्रभास की फिल्म 'सालार' के शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ क्लैश करने की खबरों के बाद यह थ्रोबैक वीडियो अब इंटरनेट पर फिर से वायरल होने लगा है।

सेल्फी खिंचवाने के बाद फीमेल फैन ने मारा प्रभास को थप्पड़, गाल सहलाते रह गए 'सालार' फेम एक्टर
Puneet Parasharलाइव हिन्दुस्तान,नई दिल्लीTue, 03 Oct 2023 06:00 AM
ऐप पर पढ़ें

साउथ के सुपरस्टार एक्टर प्रभास का एक पुराना वीडियो इंटरनेट पर फिर एक बार वायरल हो रहा है। यह वीडियो साल 2019 का है जब प्रभास एयरपोर्ट पर अपनी एक फैन से मिले। यह लड़की प्रभास से मिलने को लेकर इतनी ज्यादा एक्साइटेड थी कि उसके साथ तस्वीर खिंचवाने से पहले ही वह खुशी से उछलती नजर आ रही थी। फिर उसे अपने फेवरिट एक्टर के साथ फोटे खिंचवाने का मौका मिला।

फैन ने जड़ा प्रभास के गाल पर चांटा
इस क्रेजी फैन की खुशी देखने लायक थी। प्रभास के साथ फोटो खिंचवाने के बाद इस फीमेल फैन ने कुछ ऐसा किया जिसकी उम्मीद शायद किसी को भी नहीं थी। इस फैन ने प्रभास के गाल पर एक प्यार भरा थप्पड़ जड़ दिया। प्रभास समेत वहां खड़े सभी लोग कुछ देर के लिए शॉक में थे। लड़की अपने फेवरिट स्टार को यूं प्यार से चांटा मारकर बहुत खुश थी, हालांकि प्रभास अपना गाल सहलाते दिखाई पड़े।

क्लैश के बाद वायरल हो रहा वीडियो
प्रभास की फिल्म 'सालार' के शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' के साथ क्लैश करने की खबरों के बाद यह थ्रोबैक वीडियो अब इंटरनेट पर फिर से वायरल होने लगा है। बता दें कि शाहरुख खान की फिल्म 'डंकी' जहां 22 दिसंबर को रिलीज होनी है, वहीं अब प्रभास ने भी अपनी फिल्म के लिए ठीक वही रिलीज डेट चुकी है। यह बॉलीवुड का इस साल का सबसे सबसे बड़ा क्लैश होगा जिसे लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें