फोटो गैलरी

Hindi News Entertainment Newsprabhas and anushka shetty family wants both of them to married but both are not ready Entertainment News India

प्रभास की शादी को लेकर परेशान परिवार, चाहते हैं इस एक्ट्रेस के साथ जल्द लें सात फेरे

Prabhas Wedding : सुपरस्टार प्रभास की शादी कब होगी, इस सवाल का जवाब ना सिर्फ एक्टर के फैंस बल्कि उनका परिवार भी जानना चाहता है। परिवार को अब उनकी शादी की बहुत ज्यादा चिंता हो रही है।

प्रभास की शादी को लेकर परेशान परिवार, चाहते हैं इस एक्ट्रेस के साथ जल्द लें सात फेरे
Sushmeeta Semwalलाइव हिंदुस्तान,नई दिल्लीWed, 01 Nov 2023 01:38 PM
ऐप पर पढ़ें

साउथ के सुपरस्टार प्रभास इंडस्ट्री के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं। कई दिनों से प्रभास की शादी की खबरें आ रही हैं। सबको अब बस एक्टर की शादी की डेट की अनाउंसमेंट का इंतजार है। वैसे प्रभास का काफी समय से अनुष्का शेट्टी के साथ नाम जोड़ा जा रहा है। फैंस भी जल्द ही दोनों स्टार्स को शादी के बंधन में बंधते देखना चाहते हैं। वैसे बता दें कि अब सिर्फ फैंस ही नहीं बल्कि दोनों का परिवार भी दोनों को शादी के बंधन में बंधता देखनाा चाहते हैं।

प्रभास-अनुष्का की जोड़ी परिवार को पसंद
रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रभास और अनुष्का का परिवार चाहता है कि दोनों अपना बॉन्ड और स्ट्रॉन्ग करें और अपने रिश्ते को और गहरा बनाएं। प्रभास के एक क्लोज सोर्स ने बताया कि प्रभास का परिवार उनकी शादी को लेकर परेशान है और वह चाहते हैं कि एक्टर अनुष्का के साथ अपने रिश्ते की शुरुआत करें क्योंकि उन्हें भी प्रभास और अनुष्का की जोड़ी पसंद है।

दोनों शादी के लिए नहीं तैयार
प्रभास और अनुष्का हालांकि अभी इसके लिए तैयार नहीं हैं और सिर्फ दोस्त ही बने रहना चाहते हैं। सोर्स ने आगे बताया कि प्रभास फिलहाल सिंगल हैं और वह अनुष्का को डेट नहीं कर रहे हैं। दोनों बस करीबी दोस्त हैं और उनका परिवार चाहता है दोस्ती प्यार में बदल जाए।

कृति सेनन से जुड़ा नाम
कुछ दिनों पहले जब आदिपुरुष फिल्म रिलीज हुई थी तब प्रभास और कृति के रिलेशनशिप की खबरें सुर्खियों में थीं। ऐसा कहा जा रहा था कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। हालांकि कृति से जब इस बारे में पूछा गया ता तो उन्होंने इन खबरों को गलत बताया था। 

अपकमिंग फिल्म
प्रभास अब सालार और कल्कि 2898 एडी फिल्म में नजर आने वाले हैं। सालार में प्रभास, पृथ्वीराज सुकुमारन और श्रुति हासन लीड रोल में हैं। इसके अलावा उनकी फिल्म कल्कि 2898 भी आएगी जो हिंदी और तेलुगु में रिलीज होगी और इसमें प्रभास के साथ दीपिका पादुकोण और अमिताभ बच्चन लीड रोल में हैं।

हिन्दुस्तान का वॉट्सऐप चैनल फॉलो करें