Cannes Film Festival में पहुंचने से पहले पूजा हेगड़े का खो गया था ड्रेस वाला बैग, बताया फिर आखिरी वक्त में क्या किया
फिल्मों में अपनी एक्टिंग से लोगों का दिल जीत चुकीं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े कान फिल्म फेस्टिवल में गॉर्जियस लुक में नजर आईं। लेकिन अब एक्ट्रेस ने इवेंट से पहले अपने साथ हुई एक गड़बड़ के बारे में बताया है।

इस खबर को सुनें
साउथ से बॉलीवुड फिल्मों तक अपनी दमदार एक्टिंग दिखा चुकीं एक्ट्रेस पूजा हेगड़े (Pooja Hegde) इस साल कान फिल्म फेस्टिवल (Cannes Film Festival) में अपने हुस्न का जलवा बिखेर रही हैं। पूजा हेगड़े ने कान फिल्म फेस्टिवल में रेड कार्पेट पर व्हाइट ऑफ शोल्डर डीपनेक गाउन में बेहद ही ग्लैमरस दिखाई दीं। सभी की निगाहें उनपर ही आकर टिक गईं। पूजा हेगड़े की खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं, जिसमें वह अलग-अलग पोज दे रही हैं। लेकिन कान फिल्म फेस्टिवल से पहले ही एक्ट्रेस के साथ एक बड़ी गड़बड़ हो गई थी, जिसकी वजह से पूजा और उनकी पूरी टीम परेशान हो गई थी। इस बारे में एक्ट्रेस ने एक इंटरव्यू में खुलासा किया है।
कान इवेंट से पहले खो गया बैग
पूजा हेगड़े ने फिल्म कंपैनियन को दिए इंटरव्यू में बताया कि कान फिल्म फेस्टिवल में पहुंचने से पहले ही उनका बैग खो गया था। इस बैग में उनकी ड्रेस, मेकअप का सामान सबकुछ रखा हुआ था। पूजा ने बताया कि, 'इवेंट में पहुंचने से पहले ही मेरा मेन बैग खो गया, जिसमें मेरा मेकअप, आउटफिट, हेयर प्रोडक्ट्स सबकुछ रखा था। ये बैग पैरिस में कही छूट गया। शुक्र है कि मैं अपने साथ कुछ रियल जूलरी लाई थी, जो मैंने पहनी।'
मैं और मेरी टीम हो गई थी परेशान
एक्ट्रेस पूजा हेगड़े आगे कहती हैं, 'हम परेशान हो गए थे लेकिन रो नहीं सकते थे क्योंकि हमारे पास इतना टाइम नहीं था। मुझसे ज्यादा मेरी मैनेजर परेशान थी और मैं ऐसी थी अच्छा ठीक है। चलो कार में बैठो और क्या करना है सोचते हैं। मैंने आउटफिट के बारे में सोचा मेरी टीम भागदौड़ करके नए हेयर प्रोडक्ट्स, मेकअप लेकर आई। सभी लोग टाइम देखकर काम कर रहे थे। हमने न लंच किया न ब्रेकफास्ट किया। मैंने पूरे दिन का पहला मील रात में रेड कार्पेट की वॉक के बाद खाया। तो ये काफी हेक्टिक हो गया था।'
ये भी पढ़ें- क्लासी गाउन में पूजा हेगड़े का रॉयल लुक देख फिदा हुए फैन्स
रेड कार्पेट पर सब सही हुआ
एक्ट्रेस ने आगे कहा, 'मेरे हेयरस्टाइलिस्ट को फूड प्वॉइजनिंग हो गई थी लेकिन वह मेरे बाल बना रहा था। मेरे पास बेहतरीन टीम और मैं यहां उन लोगों की वजह से हूं।' पूजा बताती हैं, 'मेरे मेकअप आर्टिस्ट ने मेरे पास आकर कहा हमने चेक किया है, आपका एक बैग था। तो मैंने कहा नहीं दो बैग थे। फिर हमें पता चला एक बैग इंडिया में ही कार में छूट गया और दूसरा यहां...और मैं कह रही क्या हो रहा है यहां। मैं उस वक्त सच में दुखी हो गई थी। लेकिन फाइनली रेड कार्पेट पर सबकुछ अच्छे से हो गया।'