Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pooja Hegde Getting Married with Mumbai Based Cricketer Gossips Doing Rounds on Internet - Entertainment News India

परिणीति के बाद अब पूजा हेगड़े करने वाली हैं शादी? मुंबई के क्रिकेटर संग जुड़ रहा एक्ट्रेस का नाम!

Pooja Hegde Wedding: एक्ट्रेस प्रभास के साथ मेगा बजट मूवी राधे श्याम में नजर आई थीं जो कि बुरी तरह पिटी, इसके बाद वह आचार्य, सर्कस, बीस्ट और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों में काम करती दिखी हैं।

Puneet Parashar लाइव हिन्दुस्तान, नई दिल्लीTue, 26 Sep 2023 04:48 AM
share Share

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूजा हेगड़े अपने वर्क फ्रंट को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। पूजा हेगड़े Most Eligible Bachelor और Jana Gana Mana जैसी फिल्मों का हिस्सा रही हैं। उन्होंने अपने करियर की शुरुआत नागा चैतन्नय के अपोजिट Oka Laila Kosam फिल्म के साथ की थी। बॉलीवुड में उन्हें फेम मिला ऋतिक रोशन की फिल्म Mohenjo Daro से, लेकिन इन दिनों पूजा अपने वर्क फ्रंट के चलते नहीं, बल्कि अपनी पर्सनल लाइफ की वजह से सुर्खियों में बनी हुई हैं।

शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं पूजा हेगड़े?
सोशल मीडिया पर ऐसा चर्चा है कि पूजा हेगड़े किसी क्रिकेटर के साथ शादी के बंधन में बंधने जा रही हैं। सिने जोश की एक रिपोर्ट के मुताबिक पूजा मुंबई के एक क्रिकेटर के साथ रिलेशनशिप में हैं और जल्द ही उसके साथ शादी के बंधन में बंध जाएंगी। हालांकि अभी तक इस बारे में कोई ऑफिशियल कंफर्मेशन नहीं है, लेकिन एक्ट्रेस के फैंस इस खबर के आने के साथ ही यह कयास लगाना शुरू कर चुके हैं कि पूजा का होने वाला बेटर हाफ कौन हो सकता है?

पहले भी जुड़ा है पूजा का क्रिकेटर संग नाम
बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब पूजा हेगड़े का नाम किसी क्रिकेटर के साथ जोड़कर देखा जा रहा है। इससे पहले भी किसी कर्नाटक बेस्ड क्रिकेटर के साथ पूजा के रिलेशनशिप में होने की खबर आई थी। कहा गया कि यह खिलाड़ी पूजा के भाई की शादी में भी शरीक हुआ था। हालांकि बाद में खुद पूजा ने इन खबरों का खंडन किया। वर्क फ्रंट की बात करें तो पूजा हेगड़े की पिछली कुछ फिल्में लगातार फ्लॉप रही हैं।

बैक टू बैक कई फ्लॉप दे चुकी हैं पूजा हेगड़े
एक्ट्रेस प्रभास के साथ मेगा बजट मूवी राधे श्याम में नजर आई थीं जो कि बुरी तरह पिटी, इसके बाद वह आचार्य, सर्कस, बीस्ट और किसी का भाई किसी की जान जैसी फिल्मों में काम करती दिखी हैं। हालांकि इन सभी फिल्मों के बैक टू बैक फ्लॉप हो जाने के बाद एक्ट्रेस के पास कोई नया प्रोजेक्ट नहीं था। अब पिछले कुछ दिनों से वह महेश बाबू के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने के लिए खबरों में हैं।

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें