Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़Pooja Bhatt replied when a troll asked did Mahesh Bhatt use his daughter body

'क्या महेश भट्ट ने बेटी के शरीर का किया इस्तेमाल?', ट्रोल ने पूछा तो पूजा भट्ट ने दिया मुंहतोड़ जवाब

पूजा भट्ट ने इंस्टाग्राम पर अपनी एक तस्वीर शेयर की थी जिस पर एक यूजर ने आपत्तिजनक टिप्पणी की। उसने महेश भट्ट और परवीन बाबी के संबंधों का जिक्र किया जिसके बाद पूजा भट्ट ने उसे करारा जवाब दिया।

Shrilata लाइव हिंदुस्तान, मुंबईSun, 3 Sep 2023 10:39 AM
share Share

पूजा भट्ट 'बिग बॉस ओटीटी 2' भले ही ना जीत पाई हों लेकिन उन्होंने लोगों के दिलों को जरूर जीत लिया। सलमान खान ने भी उनके गेम की तारीफ की थी। जिस तरह से वह अपनी बात मजबूती के साथ रखती थीं सभी उनके कायल हो गए। वह शो में फाइनलिस्ट बनने में कामयाब रहीं। 'बिग बॉस ओटीटी 2' के बाद से पूजा फिर से सुर्खियों में हैं। हालांकि महेश भट्ट को लेकर उन्हें अक्सर ट्रोलिंग का भी सामना करना पड़ता है। इस बार जब एक ट्रोल ने सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक सवाल किया तो एक्ट्रेस ने मुंहतोड़ जवाब दिया।

ट्रोल करने लगा शख्स
पूजा भट्ट ने अपनी एक तस्वीर इंस्टाग्राम पर शेयर की। इस पर एक ट्रोल ने 70 के दशक की एक्ट्रेस परवीन बाबी के साथ महेश भट्ट के संबंधों का जिक्र किया। एक्ट्रेस भी चुप रहने वाली थीं। ट्रोल ने कमेंट सेक्शन में लिखा, 'तुम्हारे पिता कहानियां सुना रहे हैं कि परवीन बाबी नग्न होकर अंधेरी रात में उनके पीछे भागती थीं। उनके इगो को संतुष्ट करने के लिए। क्या आप सुनिश्चित हैं कि महेश भट्ट ने कभी आपके शरीर का इस्तेमाल अपने इगो को संतुष्ट करने के लिए नहीं किया? अजीब विडंबना है। लोग अपने अहंकार के लिए दूसरे की मासूम भावनाओं का इस्तेमाल करते हैं। फिर स्वतंत्र होकर घूमते हैं और खुद को भगवान का बेटा कहते हैं।'

 

पूजा ने दिया जवाब
पूजा ने ट्रोल को जवाब देते हुए लिखा, 'भगवान आपको आशीर्वाद दे और आपको उस अंधी नफरत से बचाए जो आप उगलना चाहते हैं। मेरी शुभकामना हैं कि आप सबसे अच्छे बनें।' पूजा भट्ट के कमेट को रेडिट पर BollyBlindsNGossip नाम के पेज ने शेयर किया है। कमेंट सेक्शन में एक यूजर ने कहा, 'मुझे लगता है कि इस तरह का डरावना कमेंट कोई भी डिजर्व नहीं करता।' एक ने लिखा, 'कमेंट करने वाला अपनी लाइन क्रॉस कर गया। पूजा विक्टिम है।' एक अन्य ने कहा, 'उस शख्स ने महेश भट्ट की बेइज्जती की है। यह बेहूदा सवाल है क्योंकि लोगों को अपने काम से काम रखना चाहिए।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
अगला लेखऐप पर पढ़ें