Hindi Newsएंटरटेनमेंट न्यूज़pooja bhatt reaction on long queue in front of outside liquor shop

पूजा भट्ट ने कहा- मैंने 3 साल से शराब को नहीं लगाया हाथ, लोगों को दिया खास मैसेज

कोरोना वायरस के चलते देश में तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है। सरकार ने लॉकडाउन का समय 17 मई तक बढ़ाते हुए शराब की दुकानें भी खोल दी हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें...

Kamta Prasad लाइव हिन्दुस्तान टीम, नई दिल्लीWed, 6 May 2020 09:54 AM
हमें फॉलो करें

कोरोना वायरस के चलते देश में तीसरी बार लॉकडाउन की अवधि बढ़ाई गई है। सरकार ने लॉकडाउन का समय 17 मई तक बढ़ाते हुए शराब की दुकानें भी खोल दी हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर कई तस्वीरें सामने आई है, जिसमें लोग कोरोना के कहर के बीच जान जोखिम में डालकर लंबी लाइनों में खड़े हैं और शराब खरीद रहे हैं। इम मामले पर एक्टर पूजा भट्ट ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। 

पूजा भट्ट ने ट्विटर पर पोस्ट लिखा, 'मैंने तीन साल से शराब को हाथ नहीं लगाया है और मैं शुक्रगुजार हूं कि मैं उन लोगों में से नहीं जो अपनी जान जोखिम में डाल रहे हैं, लेकिन यह पूरी तरह से गलत है कि जो लोग परेशानी और मानसिक अवसाद से गुजर रहे हैं, खुद को उनसे श्रेष्ठ समझ रहे हैं।'

 

— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 5, 2020

उन्होंने अगले ट्वीट में लिखा- 'आप बेशक इसे पसंद करें या नहीं लेकिन जो समाज तनाव से जुड़ी समस्याओं की हकीकत को नहीं समझ पाता, वहां इससे बचने की एक ही राह शराब रह जाती है। लोग अनिश्चितता के शिकार हो रहे हैं। शराब उनका आसान सहारा बन रही है। आप इसे सही करना चाहते हैं? पहले उनका दर्द कम करें।'

 

— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 5, 2020

 

— Pooja Bhatt (@PoojaB1972) May 5, 2020

पूजा भट्ट एक और ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा, 'जब आप सप्लाई पूरी तरह कट कर देते हैं तो लोग हताश हो जाते हैं। तनाव बढ़ जाता है। घरेलू हिंसा करते हैं। मैं शराब नहीं पीती। उम्मीद करती हूं कभी पीऊं भी न। दूसरे लोग जो शराब पी रहे वो इतने खुशकिस्मत या दृढ़ इच्छाशक्ति वाले नहीं। उन्हें जज मत करिए। शराब की लत बीमारी है। नैतिक कमजोरी नहीं। प्यार और मदद की जरूरत है।'

लेटेस्ट Hindi News, Entertainment News के साथ-साथ TV News, Web Series और Movie Review पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।
ऐप पर पढ़ें