मणिरत्नम की Ponniyin Selvan का बीटीएस प्रोमो जारी, चोल योद्धा के रूप में Chiyaan Vikram
Ponniyin Selvan फिल्म से Chiyaan Vikram स्टारर नया BTS promo जारी किया गया है। CHOLA CHOLA नाम के इस बीटीएस प्रोमो में चियान विक्रम को एर्जेटिक डांस करते हुए देखा जा सकता है। इस डांस के प्रोमो वीडियो
इस खबर को सुनें
निर्देशक मणिरत्नम की पोन्नियिन सेलवन Ponniyin Selvan की मेकर्स की ओर से इस फिल्म के एक धमदार डांसिंग नंबर को BTS promo जारी किया गया है। CHOLA CHOLA नाम के इस प्रोमा
फिल्म के लीड एक्टर चियान विक्रम को जोशीला डांस करते हुए देखा जा सकता है। यूट्यूब पर जारी इस प्रोमो वीडियो को अब तक 5 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं।
प्रोमो में दिखाई गई है भव्यता
मणिरत्नम के निर्देशन में बनी पोन्नियिन सेलवन के CHOLA CHOLA प्रोमों में चियान विक्रम को सैकड़ों बैकग्राउंड डांसर्स के साथ दमदार अंदाज में थिरकते हुए देखा जा सकता है। बता दें इस फिल्म में चियान विक्रम आदित्य करिकालन नाम के शख्स की भूमिका निभा रहे हैं। इसके अलावा फिल्म में लीड रोल में बॉलीवुड एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन भी हैं। ये एक्ट्रेस की मोस्ट अवेटेड फिल्म है। इस डांस प्रोमो में
पर फिल्माए गए शॉट्स को ही दिखाया गया है, ऐश्वर्या प्रोमो में मिसिंग है। 10वीं शताब्दी के दौर के लुक में नजर आ रहे चियान विक्रम इस गाने में एक यौद्धा के रूप में नजर आ रहे हैं। इस गाने के बीटीएस प्रोमो के अलावा, फिल्म की विदेशों में रिलीज करने की घोषणा कर दी गई है।
यहां देखें Ponniyin Selvan का CHOLA CHOLA BTS promo-
कहानी को लेकर विवाद
बता दें पोन्नियन सेल्वन (Ponniyin Selvan) रिलीज से पहले ही विवादों में है। 10वीं शताब्दी के दौरान चोल साम्राज्य के संघर्ष की कहानी सुनाती इस फिल्म की रिलीज से पहले ही कहानी को लेकर एक आरोप लगाया गया है। दरअसल, खबरों के मुताबिक, फिल्म में एक ऐसी गलती पकड़ी गई है जिसके बाद कोर्ट की तरफ से मेकर्स को नोटिस भेज दिया गया है। फिल्म पर आरोप है कि 1500 सालों तक भारत पर राज करने वाले चोल साम्राज्य की कहानी को ये फिल्म गलत ढंग से पेश करती है। वकील ने फिल्म की रिलीज से पहले इसकी स्पेशल स्क्रीनिंग कराने की मांग की है। वकील सेल्वम का कहना है कि इसमें चोल राजवंश को गलत ढंग से पेश किया गया है। स्पेशल स्क्रीनिंग के जरिए इस बात की तसल्ली की जा सकेगी कि ऐतिहासिक तथ्यों के साथ कोई छेड़छाड़ नहीं की गई है।
पोन्नियिन सेल्वन की कास्ट और क्रू
मणिरत्नम द्वारा निर्देशित, पोन्नियिन सेलवन इसी नाम के तमिल साहित्यिक उपन्यास पर आधारित है, जिसे कल्कि कृष्णमूर्ति ने लिखा है। फिल्म में चियान विक्रम, ऐश्वर्या राय बच्चन, तृषा, कार्थी और जयम रवि सहित कई स्टार कास्ट मुख्य भूमिकाओं में हैं। सरथकुमार, शोभिता धूलिपाला, प्रकाश राज, ऐश्वर्या लक्ष्मी, प्रभु और लाल जैसे एक्टर्स को-स्टार हैं। संगीतकार एआर रहमान, संपादक श्रीकर प्रसाद और छायाकार रवि वर्मन टेक्निकल क्रू का हिस्सा हैं।
